पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू यादव के बयान को बिल्कुल सही करार दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव ने 3 मार्च को जन विश्वास रैली के दौरान कई बातें कहीं थीं. एक बात तो सही है कि पीएम मोदी से जो लालू जी ने सवाल किया था उसका कोई सही से जवाब नहीं दे पा रहा है.

‘पीएम मोदी ने बाल क्यों नहीं मुंडवाया’- तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग भी सब परंपरा को मानने वाले लोग हैं. हम लोग भी हिंदू हैं. हमारे घर में मंदिर है और हम सभी पूजा पाठ करते हैं. सुबह शाम मंदिर में आरती होती है. धर्म को लेकर कोई एजेंडा नहीं हो सकता है. हमारे घर में भी किसी की मृत्यु होती है तो हमलोग बाल मुंडवाते हैं ,दाढ़ी छिलवाते हैं.

बहन और भाई ने खोला बीजेपी के खिलाफ मोर्चा
लालू की बेटी रोहिणी यादव बीजेपी और पीएम मोदी पर हमलावर हैं. अब उनके भाई तेजस्वी यादव ने भी मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने बस यही पूछा है कि हिंदू धर्म को लेकर जब इतनी बड़ी बातें करते हैं तो उसका अनुसरण क्यों नहीं किए. मां के देहांत के बाद आखिर पीएम मोदी ने बाल और दाढ़ी क्यों नहीं बनवाए. इस दौरान तेजस्वी यादव ने गरीबी, बेरोजगारी का मुद्दा मुद्दा उठाते हुए भी केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया.
कैबिनेट विस्तार में देरी पर सवाल
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार के कैबिनेट विस्तार में देरी पर सवाल खड़े किए. तेजस्वी ने कहा कि सरकार का पूरा ध्यान लालू जी और उनके परिवार पर है. हम लोगों ने 17 महीने में लोगों के हाथ में कलम दिया, बीजेपी तलवार बांटने का काम कर रही है. ये सरकार बनी है केवल हम लोगों को गाली देने के लिए.

चिराग पासवान को तेजस्वी का ऑफर!
तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान की एनडीए से बढ़ रही दूरी और नाराजगी के कयासों के बीच तेजस्वी ने कहा कि हम तो यहीं हैं, हमें तो कहीं जाना नहीं है जिन्हें आना है वो इस बारे में बताएंगे.

DMK नेता ए राजा के बयान से तेजस्वी ने झाड़ा पल्ला
DMK नेता ए राजा की ‘जय श्री राम’ और भारत के विचार वाली टिप्पणी पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “यह उनका निजी बयान है. यह हमारा(INDIA गठबंधन) नहीं है.” बता दें कि ए राजा ने अपने एक बयान में कहा था कि भारत एक राष्ट्र है ही नहीं. इस बात को अच्छे से समझ लें. भारत एक उपमहाद्वीप है.
