पटना. एमएलसी चुनाव को लेकर नामांकन का दौर शुरू हो गया है. इस कड़ी में जदयू की ओर से नीतीश कुमार और खालिद अनवर ने आज नामांकन दाखिल कर दिया है. वहीं हम पार्टी की तरफ से संतोष सुमन ने भी मंगलवार को नामांकन भरा है. इस दौरान मौके पर मौजूद एनडीए के तमाम नेताओं ने नीतीश कुमार को बधाई दी. वहीं इस दौरान जब मौके पर मौजूद जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा से पत्रकारों ने बिहार में सीट बनवारे को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने बड़ा दावा किया.

संजय झा ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर कहीं से कोई दुविधा वाली बात ही नहीं है. चिंता मत कीजिए सब कुछ समय पर हो जाएगा. वहीं नीतीश कुमार के एक और करीबी जेडीयू नेता व मंत्री विजय चौधरी ने भी पूरे दावे से कहा कि सीट शेयरिंग अभी नहीं हुआ है. लेकिन, बहुत जल्द आप लोगों के सामने तस्वीर साफ हो जाएगी, एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर कोई दुविधा नहीं है.

चिराग पासवान को लेकर उठ रहे सवाल
वहीं हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी ने भी आशा जताई कि सब कुछ सही समय पर हो जाएगा इसमें चिंता जैसी कोई बात ही नहीं है. इस तरह के चर्चा कि बात होनी ही नहीं चाहिए. दरअसल चिराग पासवान को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है.

इस वजह से भी माना जा रहा है कि एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर देर हो रही है क्योंकि माना जा रहा है कि जदयू के एनडीए में आने के बाद छोटी छोटी पार्टिया परेशान थी. लेकिन, जदयू और हम ने साफ़ कर दिया कि सीट शेयरिंग को लेकर कही से कोई दिक्कत नहीं आने वाली है.
