बिहार बीजेपी ने 17 सीटों पर संभावित नामों की लिस्ट केंद्र को भेजा

पटनाः बिहार बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को चुनाव समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई. पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा 17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और सभी सीटों पर भाजपा को जीत हासिल हुई थी. उन्हीं 17 सीटों पर पार्टी फिर से उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा कर रही है.

Bihar BJP President Samrat Chaudhary took dig at Nitish Kumar rally in UP  Jharkhand Haryana - मैं हाथ जोड़कर बिहार के मुख्यमंत्री से कहता हूं...  नीतीश कुमार की रैली पर बीजेपी के

चुनाव को लेकर बीजेपी की अहम बैठक

हर एक लोकसभा सीट पर तीन उम्मीदवार के नाम पर चर्चा हुई है, तीन उम्मीदवारों के नाम को केंद्र के पास भेजा जा रहा है. केंद्रीय चुनाव समिति तीन में से एक नाम पर मुहर लगाएगी. चुनाव समिति की बैठक में बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शामिल हुए.

’17 सीटों पर हम लोग चुनाव लड़ेंगे’

चुनाव समिति ने भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल को चुनाव समिति का सचिव नियुक्त किया है. प्रेम रंजन पटेल चुनाव समिति के सदस्य भी हैं. बैठक को लेकर प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर विमर्श हुए हैं, 17 सीटों पर हम लोग चुनाव लड़े थे और सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम को लेकर चुनाव समिति ने विमर्श किया. हर सीट पर तीन उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading