इस दिन हो सकता है बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक….

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) उचित समय पर बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट या कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in के जरिए चेक कर सकते हैं. इससे पहले बोर्ड ने प्रोविजनल आंसर की पर आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 5 मार्च, शाम 5 बजे तक का समय दिया था. इसके बाद बोर्ड वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर भेजे गए फीडबैक की समीक्षा करेगा और आवश्यकतानुसार आंसर की में संशोधन भी किया जाएगा.

Bihar Board Inter Result 2024 Date: बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जल्द जारी हो सकता है.

एक बार आंसर की मूल्यांकन समाप्त हो जाने के बाद बोर्ड रिजल्ट की तारीख और समय को अंतिम रूप देगा और घोषणा करेगा. BSEB द्वारा इंटर परीक्षा के टॉपर्स के नाम, उत्तीर्ण प्रतिशत और इंटर परीक्षा के अन्य प्रमुख विवरणों की घोषणा करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने की उम्मीद है. इसके बाद वेबसाइट पर Bihar Board Inter Result 2024 का लिंक एक्टिव हो जाएगा. इंटरमीडिएट की अंतिम परीक्षा 1 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक राज्य भर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

Bihar Board Inter Result 2024 ऐसे करें चेक
BSEB की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां Bihar Board Inter Result 2024 लिखा हो.
अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें.
आपका Bihar Board Inter Result 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव करें.

इन वेबसाइटों से करें चेक
इसके अलावा छात्र नीचे दिए गए वेबसाइट के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
biharboardonline.bihar.gov.in
results.biharboardonline.com
interbseb.com

बोर्ड ने अभी हाल में एक नोटिस के माध्यम से छात्रों और अभिभावकों को मैट्रिक और इंटरमीडिएट रिजल्ट से संबंधित झूठे दावों के खिलाफ चेतावनी दी. BSEB ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व खुद को बोर्ड के प्रतिनिधि बता करके मैट्रिक और इंटर परीक्षा में अधिक अंक दिलाने के नाम पर पैसे मांग रहे हैं. इस पर बोर्ड ने आम जनता से ऐसी घटनाओं की रिपोर्ट स्थानीय पुलिस स्टेशनों में एफआईआर के माध्यम से या संबंधित साइबर अपराध सेल में शिकायत करने को कहा है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading