तेजस्वी ने मां राबड़ी देवी का वीडियो किया शेयर….सोशल मीडिया पर खूब हो रही तारीफ़

राबड़ी देवी का एक दिलचस्प वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने खेत में नजर आ रही है। खेत में आते ही वह मूली उखाड़ने में लग जाती हैं। मूल उखाड़कर अपने सहायकों को गाय को खिलाने का आदेश देती नजर आ रही हैं। राबड़ी देवी भोजपुरी में बात करती हुई कहती हैं कि ‘ल हो पत्तवा गाय क खिला द’। अब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस वीडियो को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी शेयर किया है। उन्होंने ‘मां’ लिखकर इस वीडियो को साझा किया है। अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी है। लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Tejashwi Yadav Marriage: Is Shreegal is rabri devi's 'perfect bahu', know  what kind of bride was former CM wanted for Tejashwi ann | Tejashwi Yadav  Marriage: क्या रेचल ही हैं राबड़ी की '

वहीं राबड़ी देवी ने इसपर प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जड़ो से जुड़ाव ही जीवन की सच्चाई और गहराई से वास्तविक परिचय कराता है।जड़ों से जुड़े रहना बंधन नहीं असल जिंदगी है, मुक्ति व युक्ति है। जड़ से जुड़े पेड़ हमेशा पल्लवित, पुष्पित, छायादार, फलदार व गुलजार तथा जड़ से जुड़े इंसान जानकार, जानदार, शानदार, दिलदार, हकदार और वजनदार होते है।

राबड़ी देवी का इशारा किस तरफ

उन्होंने अपने इस बयान के जरिये बिना किसी का नाम लिए एक तरह से राज्य की सरकार के खिलाफ अपने तेवर दिखाए हैं। राबड़ी देवी ने लिखा कि जड़ से जुड़े पेड़ हमेशा पल्लवित, पुष्पित, छायादार, फलदार व गुलजार तथा जड़ से जुड़े इंसान जानकार, जानदार, शानदार, दिलदार, हकदार और वजनदार होते है।बता दें कि राबड़ी देवी भले ही लालू प्रसाद की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री हो लेकिन वे अमूमन खुद को राजनीति से दूर ही रखने के प्रयास करती हैं। विधानमंडल सत्र के दौरान उनकी थोड़ी बहुत सक्रियता दिखाई पड़ती है बाद के दिनों में उनकी राजनीतिक सक्रियता बेहद कम ही नजर आती है। लेकिन उनके ताजा वीडियो को देख यह चर्चा हो रही है कि उन्होंने अपने वीडियो से बहुत कुछ न कहकर भी काफी कुछ कह दिया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading