एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर दिखी दूरी, भतीजा चिराग से रूठे चाचा पारस

पटना: एनडीए में सीट बंटवारे का फार्मूला लगभग तय कर लिया गया है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी 17, जेडीयू 16, चिराग पासवान की एलजेपीआर को 5, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम को एक और जीतन राम मांझी को एक सीट देने पर सहमति बनती दिख रही है. वहीं, केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की पार्टी आरएलजेपी के लिए एक भी सीट नहीं छोड़ी गई है. जिस वजह से उनकी नाराजगी की खबर आ रही है.

Chirag Paswan vs Uncle Pashupati Paras Over Bihar's Hajipur Seat Intensifies

दिल्ली में आरएलजेपी सांसदों की बैठक

हालांकि सूत्रों की मानें तो बीजेपी की तरफ से पशुपति कुमार पारस को राज्यपाल या राज्यसभा और समस्तीपुर से सांसद प्रिंस पासवान को बिहार सरकार में मंत्री का ऑफर दिया गया है. वहीं, आरएलजेपी को एक भी सीट नहीं मिलने की चर्चा के बीच आज पशुपति कुमार पारस ने दिल्ली में अपने सांसदों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है. इस बैठक में समस्तीपुर के सांसद प्रिंस पासवान, खगड़िया के सांसद महबूब अली कैसर और नवादा के सांसद चंदन सिंह शामिल होंगे. सूरजभान सिंह को भी बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली बुलाया गया है.

गठबंधन पर बड़ा फैसला ले सकते हैं पारस

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की यह महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली में पशुपति कुमार पारस के आवास पर दोपहर बाद होगी. इसमें आगे की रणनीति को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. खबर है कि एक भी सीट नहीं मिलने की बात से पारस गुट के नेताओं में असंतोष है. हालांकि पारस लगातार ये कहते रहे हैं कि वह जब तक राजनीति में रहेंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही साथ रहेंगे.

एनडीए में सीट शेयरिंग पर आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ

लोकसभा चुनाव को लेकर अभी तक बिहार एनडीए में सीट बंटवारे पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और चिराग पासवान की मुलाकात के बाद ये खबरें सामने आई कि चिराग को 5 सीट देने पर सहमति बन गई है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading