मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के बैरया स्थित आदर्श ग्राम के संत जेवियर इंटरनेशनल स्कूल प्रांगण में चल रहे 8 दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सत्र 2023-24 का आज पांचवा दिन संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न खेल जैसे स्पून रेस रस, क्रॉलिंग रेस, रेस विद प्रॉब्लम्स सॉल्विंग, रेडी फॉर स्कूल, बॉल थ्रो, इत्यादि का आयोजन किया गया।जहां सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
आज के खेल की समाप्ति तक सिद्धार्थ हाउस 531 अंकों के साथ एवं महावीर हाउस 386 अंक के साथ अग्रेसित रही। बाकी दोनों हाउस 315 और 252 अंकों के साथ प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाए हुए हैं। प्राचार्या अलका झा ने सभी विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही विद्यार्थियों को हौसला बढ़ाया।


आज का परिणाम
- रेडी फॉर स्कूल- अनिमेष, तृप्ति, अभिज्ञान, ग्रीषा, अक्षाण एवं सारा
- क्रॉलिंग रेस – तनव श्रेय ,आरणा कश्यप, मीनाक्षी, गॉडविन वाणी गुप्ता एवं रुद्र प्रताप
- रेस विद प्रॉब्लम्स सॉल्विंग- तनव, आरणा, परिधि, अभिनव, नताशा एवं उज्जवल
- रोप स्किपिंग रेस- अनुराधा, आराध्या दीप युवराज एवं हंसराज राणा
- बॉल थ्रो- समीर प्रत्यूष एवं शानवी



