बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े ने आज उपेन्द्र कुशवाहा से मुलाकात की. चर्चा थी कि उपेन्द्र कुशवाहा सीट बंटवारे को लेकर नाखुश थे. मुलाकत की पुष्टि खुद उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर आकर की.
![]()
उन्होंने लिखा कि,”आज मेरे दिल्ली आवास पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े जी से मुलाकात हुई. हमने बिहार की सभी 40 लोकसभा क्षेत्रों में एनडीए की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति पर चर्चा की.”

इधर विनोद तावड़े ने भी सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर पोस्ट किया कि उपेन्द्र कुशवाहा से मुलाकात हुई है. उन्हें बिहार विधान परिषद में एक सीट देने का भरोसा दिया गया है.





