आरजेडी समर्थकों ने बढ़ा दी तेजस्वी यादव की परेशानी, मुख्यालय के बाहर जमकर किया हंगामा

उम्मीदवारों को टिकट देने न देने के मुद्दे पर बांका जिला राजद के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदेश राजद मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इनमें कई प्रखंड अध्यक्ष और ग्राम पंचायतों के मुखिया शामिल इन सबने राजद के पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव को लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाने की मांग की। ये गोड्डा से राजद के विधायक रह चुके हैं। ये कार्यकर्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव को बांका से राजद उम्मीदवार बनाने का विरोध कर रहे थे। उनका कहना था कि कई चुनावों से जयप्रकाश हार रहे हैं। हारने के बाद अगले चुनाव तक क्षेत्र में नहीं आते हैं। इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर होता है।

Land For Jobs Scam Case ED Raids Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav delhi residance | Land For Jobs Scam Case: नौकरी के बदले जमीन मामले में ED ने तेजस्वी यादव के

राजद प्रदेश सचिव ने दिया इस्तीफा

शिवहर जिला राजद के प्रदेश सचिव सुमित कुमार उर्फ दीपू वर्मा ने सोमवार को समर्थकों के साथ अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पटना में आयोजित समारोह में वैशाली की पूर्व सांसद व शिवहर के वर्तमान विधायक चेतन आनंद की मां लवली आनंद के साथ जदयू की सदस्यता ले ली। दीपू वर्मा वर्ष 2015 से 2020 तक लगातार राजद के जिलाध्यक्ष रहे। वर्ष 2020 से वह प्रदेश सचिव के पद पर तैनात थे। इसके पहले वह कमरौली पंचायत के मुखिया चुने गए थे।वर्मा ने बताया है कि उन्होंने लंबे समय तक पार्टी की सेवा की, लेकिन उन्हें तवज्जो नहीं दी गई। लिहाजा उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading