नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन अप्रैल सत्र के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाब किया है। चार से 15 अप्रैल तक हाने वाली जेईई मेन अब चार से नौ अप्रैल तक आयोजित होगी।

एनटीए ने परीक्षा तिथि में बदलाव को लेकर परीक्षा शहर एवं परीक्षा की तिथियां गुरुवार को जारी कर दिया। प्रवेश पत्र परीक्षा के तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे। इसमें परीक्षा केंद्र व शिफ्ट की जानकारी दी जाएगी।

परीक्षा चार, पांच, छह, आठ, नौ अप्रैल को बीइ-बीटेक के लिए परीक्षा प्रत्येक दिन दो पालियों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक होगी।

बीइ-बीटेक के लिए परीक्षा कुल पांच दिनों में 10 पालियों में होगी। वहीं, 12 अप्रैल को बीआर्क के लिए परीक्षा सुबह की एक पाली में होगी। लोकसभा चुनाव को लेकर परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होंगे।
