लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान गुरुवार को लंबी अवधि के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने सीएम हाउस पहुंचे थे। वह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के साथ देर शाम मुख्यमंत्री आवास पहुंचे।

इस मुलाकात के मौके पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सदस्य संजय झा भी मौजूद थे। इस मुलाकात के माध्यम से एनडीए ने यह संदेश दिया है कि उनके खेमे में किसी भी तरह का असंतोष नहीं है।

मुख्यमंत्री से कोई शिकायत नहीं’
हाल तक चिराग पासवान नियमित रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना करते थे। वैसे हफ्ते भर पहले उन्होंने यह कहा था कि मुख्यमंत्री से उन्हें किसी तरह की कोई शिकायत नहीं है।


