बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सक्षमता परीक्षा-2024 के प्रथम चरण के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 1-5 के शिक्षकों का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है. इसमें कुल 1 लाख 48 हजार 845 शिक्षक शामिल हुए थे. जिसमें 1 लाख 39 हजार 10 शिक्षक सफल हुए हैं. अब इन सभी सफल शिक्षकों की काउंसलिंग कराई जायेगी, जिसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा इन शिक्षकों को अलग से सूचना दी जायेगी. इस परीक्षा में कुल 9,835 शिक्षक सफल नहीं हो पाएं हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद बिहार विद्यालय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम ने पोस्टिंग को लेकर सरकार से बड़ी मांग कर दी है.

रिजल्ट के बाद करना होगा यह काम
समिति द्वारा जारी परीक्षाफल में कक्षा 1-5 में सभी सफल शिक्षकों का जिला आवंटन भी रिजल्ट के साथ देखा जा सकता है. इसके बाद शिक्षा विभाग द्वारा सभी सफल शिक्षकों का काउंसलिंग कराया जायेगा. इसके बाद विद्यालय आवंटन के लिए कार्रवाई की जाएगी. इसकी सूचना बाद में विभाग की तरफ से जारी कर दिया जाएगा.

आपको बता दें कि इस परीक्षा में कुल 150 वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे गए थे. जिसमें भाग-1 (भाषा) में 30 प्रश्न, भाग-2 (सामान्य अध्ययन) में 40 प्रश्न और भाग-3 (सामान्य विषय) में 80 प्रश्न थे.

शिक्षक संघ ने कर दी बड़ी मांग
बिहार विद्यालय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम ने कहा कि हमने यह साबित कर दिया है कि बिहार के सभी नियोजित शिक्षक योग्य हैं. 6.61 फीसदी शिक्षक जो उत्तीर्ण नहीं हो पाए, उसका प्रमुख कारण कंप्यूटर के उपयोग में हुई असुविधा है. ये कंप्यूटर चलाने में दक्ष नहीं थे. ऑफलाइन परीक्षा होने पर सभी शिक्षक शत-प्रतिशत पास कर जाएंगे.

इसके साथ ही उन्होंने सरकार से यह मांग की है कि सक्षमता परीक्षा में सफल सभी शिक्षकों को उनके प्रथम चॉइस के जिले में ही इच्छानुसार विद्यालय में पोस्टिंग दी जाए.
