मुजफ्फरपुर में प्रेम प्रसंग का एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक लड़की अपनी शादी के लिए रखे डेढ़ लाख रूपए लेकर शादी से पहले अपने प्रेमी संग फरार हो गई. इसके बाद शादी रचाकर जोड़े ने सोशल मीडिया पर फोटो वायरल वायरल कर दिए. इस पर लड़की के पिता ने हैरान करने वाली बात कही है.

मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र का है. युवती की 1 मई को शादी होने वाली थी. घरवालों ने शादी की पूरी तैयारी कर ली थी. लेकिन शादी से ठीक एक महीने पहले की लड़की शनिवार को अपने प्रेमी संग फरार हो गई. फिर प्रेमी संग शादी रचा कर अपनी शादी के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. परिवार ने प्रेमी पर बेटी को जबरन भगाकर ले जाने का आरोप लगाया है. मामले की सूचना पर सकरा थाना की पुलिस ने कार्रवाई की है. संदेह के आधार के पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है.

पिता ने दिया चौंकाने वाला आशीर्वाद
मामले को लेकर लड़की के परिवार और स्थानीय प्रतिनिधि ने बताया कि अपने घर से फरार युवती की 1 मई को शादी होनी थी. फलदान और तिलक हो चुका था. लड़की बहन की तबियत खराब होने पर उसके घर जाने के बहाने से निकली थी. इसके बाद प्रेमी के साथ फरार हो गई. आरोप है कि शादी के लिए रखे डेढ़ लाख रुपए भी अपने साथ ले गई. मंदिर में शादी करने के बाद प्रेमी जोड़े ने अपनी शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है. मामले को लेकर लड़की के पिता ने कहा कि अब शादी कर ही ली है, तो खुश रहे लेकिन कभी घर मत आना.

कार्रवाई में जुटी पुलिस
मामले में सकरा थाना अध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि देर रात सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना इलाके के एक गांव से एक युवती घर से फरार हो गई है. इसके बाद मामले में कार्रवाई करते हुए एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. साथ ही मामले में जांच कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
