बिहार : लोकसभा चुनाव को लेकर शाहनवाज हुसैन ने किया दावा, ‘बीजेपी के अबकी बार 40 हमार’

राजधानी पटना के चाणक्या होटल में भाजपा के अबकी बार 40 हमार, मोदी संगे हमार बिहार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी 40 की 40 सीटें जीतेगी। विपक्ष कहीं टिकने वाला नहीं है। वहीं बीजेपी में खुद के भविष्य के सवाल पर शाहनवाज ने कहा कि मैं बीजेपी कार्यकर्ता हूं, और बीजेपी कार्यकर्ता ही रहूंगा। भाजपी ने जितना मुझे दिया है, उतना किसी को नहीं दिया है। दो-दो भारत रत्न शख्सियत के साथ काम करने का मौका दिया। और अब राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी है। जिसे निभा रहा हूं।

दिल्ली से पटना पहुंचे शाहनवाज, मंत्रिमंडल में जगह मिलना तय, Shahnawaz  reached Patna from Delhi, decided to get a place in the cabinet news in  hindi

उन्होने कहा कि अभी प्रधानमंत्री के आदेश पर बिहार में काम करने का मौका मिल रहा है। सवाल मेरा नहीं, पार्टी का है, व्यक्ति से बड़ा दल, और दल से बड़ा देश है। और पार्टी से बड़ा देश है। देश को नरेंद्र मोदी की जरूरत है। इस दौरान शाहनवाद हुसैन ने कहा ने मुस्लिमों से बीजेपी को वोट करने की अपील की।

उन्होने कहा कि पीएम मोदी ने अगर आष्युमान कार्ड दिया तो सबको दिया, अनाज दिया तो सबको दिया। कोरोना का टीका लगाया तो सबको लगाया। मेरा दावा है कि अल्पसंख्यक समाज का वोट भी भाजपा को मिलेगा। शाहनवाज ने कहा कि बिहार में बीजेपी 17 सीटों पर लड़ रही है। ऐसे में संभव नहीं हर जाति-धर्म के उम्मीदवार को टिकट मिल जाए। टिकट जिताऊ कैंडिडेट को दिया जाता है। महागठबंधन पर हमला बोलते हुए शाहनवाज ने कहा कि इंडिया अलायंस कहीं नहीं टिकने वाला है। रामलीला मैदान में भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा हुआ था। जो भ्रम पैदा कर रहा है, और झूठ की खेती हो रही है। बिहार में एनडीए ने उम्मीदवार घोषित कर दिया है। लेकिन विपक्ष अब तक उम्मीदवार तय नहीं कर पा रहा है।

वहीं 4 अप्रैल को जमुई में होने वाली पीएम मोदी की रैली को लेकर शाहनवाज ने कहा कि पीएम की जमुई की सभा ऐतिहासिक होगी। इस बार भी राजद, कांग्रेस जीरो होगा। बिहार में नीतीश कुमार ने काम किया है। रोजगार दिया है। विकास के मसले पर वो कोई समझौता नहीं करते हैं वहीं विपक्ष रामचरितमानस की निंदा करने में जुटा रहा।

       

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading