बिहार: पप्पू यादव की जिद के बीच आज बीमा भारती आज करेंगी नामांकन

बिहार में पूर्णिया लोकसभा सीट इन दिनों हॉट सीट बनी हुई है. जहां एनडीए की ओर से जेडीयू कैंडिडेट संतोष कुशवाहा ने नामांकन भी कर दिया है लेकिन महागठबंधन की ओर से उम्मीदवार को लेकर पेंच अभी भी फंसा हुआ है. हालांकि आरजेडी ने रुपौली की विधायक बीमा भारती को सिंबल सौंप दिया है. वह आज लोकसभा चुनाव के लिए अपना पर्चा दाखिल करेंगे. उधर, कांग्रेस प्रत्याशी पप्पू यादव भी चुनाव लड़ने पर अड़े हुए हैं.

Bihar Politics: RJD प्रत्याशी बीमा भारती पड़ीं 'नरम', क्या अब पिघलेगा पप्पू  यादव का दिल; छोड़ेंगे पूर्णिया सीट? - Pappu Yadav may leave Purnia Lok  Sabha seat RJD candidate Bima ...

तेजस्वी यादव भी रहेंगे मौजूद

पूर्णिया लोकसभा सीट पर बीमा भारती की उम्मीदवारी और उनको जीत दिलाना राष्ट्रीय जनता दल के लिए बड़ी चुनौती है. शायद यही वजह है कि बीमा भारती के नामांकन के दौरान खुद तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे. वह आज पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उनके आगमन को लेकर आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है.

चुनाव लड़ने पर अड़े पप्पू यादव

उधर, कांग्रेस नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी चुनाव लड़ने पर अड़े हुए हैं. वह 4 अप्रैल को नामांकन करने का ऐलान कर चुके हैं. उनका दावा है कि कांग्रेस नेतृत्व की ओर से उनको आशीर्वाद मिला हुआ है. वहीं आरजेडी ने साफ कर दिया है कि बीमा भारती ही महागठबंधन की आधिकारिक उम्मीदवार हैं. एक दिन पहले ही बीमा ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से मुलाकात कर साफ कर दिया कि वह 3 अप्रैल को पर्चा दाखिल करने जा रही हैं.

पप्पू सिंह से मिले दोनों

वहीं नॉमिनेशन से पहले पप्पू यादव और बीमा भारती ने सीमांचल के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह से मुलाकात की. दोनों ने बारी-बारी से पूर्व सांसद से मुलाकात कर अपने पक्ष में समर्थन मांगा. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि पप्पू सिंह किस को समर्थन करेंगे. पप्पू सिंह ने कांग्रेस में पप्पू यादव की एंट्री का विरोध करते हुए ही इस्तीफा दिया है.

      

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading