संजय झा का बड़ा दावा, कहा- मुकेश सहनी के महागठबंधन में एंट्री से एनडीए को कोई नुकसान नहीं

पटना: विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी की शुक्रवार को महागठबंधन में धमाकेदार एंट्री हो चुकी है. इसके साथ ही सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा शुरू हो गई कि इससे विपक्षी खेमे को लाभ होगा और एनडीए को कई सीटों पर खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. हालांकि सत्ता पक्ष के नेताओं का दावा है कि इससे कोई असर नहीं पड़ने वाला है. जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार की जनता को पता है कि उसे क्या करना है और कैसी सरकार बनानी है.

Minister Sanjay Jha raised the issue of air plane fare | 'ऑन रिकॉर्ड कह रहा  हूं...हवाई किराए में लूट मची है': संजय झा बोले-हवाई चप्पल वाला भी प्लेन पर  चढ़े, इसलिए दरभंगा

एनडीए का कोई नुकसान नहीं होगा

संजय झा ने कहा कि मुकेश सहनी किसी के साथ चले जाएं, ये उनका निर्णय है लेकिन इससे बिहार में एनडीए पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए के उम्मीदवारों को जिताने का मन बना लिया है. जनता भी जानती है कि देश में कौन प्रधानमंत्री होगा और कौन देश की तरक्की कर सकता है. लिहाजा बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत तय है.

‘देश में मोदी, बिहार में नीतीश’

जेडीयू सांसद ने कहा कि बिहार की जनता चाहती है कि फिर से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनें और बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में विकास हो, इसके लिए लोगों ने फैसला कर लिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चुनावी कार्यक्रम तय हो चुका है. आगे-आगे देखते हैं, क्या होता है. जब पूरी तरह से कार्यक्रम होना शुरू हो जाएगा, तब माहौल बदलेगा.

मुकेश सहनी के हिस्से में 3 सीटें

आपको बताएं कि शुक्रवार को मुकेश सहनी का महागठबंधन में स्वागत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन में 26 सीटें आरजेडी को मिली थी. 5 सीटें वामपंथी दलों को और 9 सीटें कांग्रेस के खाते में गई थी. उन्होंने बताया कि आरजेडी अपने कोटे से 3 सीटें विकासशील इंसान पार्टी को दे रहा है. जिनमें गोपालगंज (सुरक्षित), झंझारपुर और मोतिहारी शामिल है.

      

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading