मुजफ्फरपुर: आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों पर शौचालय की समुचित व्यवस्था करने को लेकर मझौलिया रोड स्थित संतोषकुटी निवासी महेश प्रसाद सिन्हा एवं सह सपरिवार द्वारा चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा गया।

जिसमें उन्होंने यह मांग की है कि मतदान केन्द्रो पर शौचालय में जल की समुचित व्यवस्था नही रहती है। जिससे मतदाताओं और कर्मचारियों को विशेष कर महिलाओं को घोर कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।

यह भारत जैसे बड़े प्रजातंत्र के लिए दुख की बात है। जिसपर कार्यालय की ओर से ध्यान दिए जाने की गुहार लगाई है। साथ ही ऐसे मतदान केंद्रों पर चुनाव न कराएं जाने की मांग की। वहीं उन्होंने कहा कि समुचित शौचालय नहीं तो वोट नहीं, ऐसा भारतीय जनता चाहती है।

