मुजफ्फरपुर के मझौलिया रेलवे गुमटी 5 के पास माँ शीला देवी एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित ऐम प्रेप पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि स्वामी विवेकानंद क्रीड़ा एवं योग संस्थान के आईएएस सेवनिर्वित अध्यक्ष डॉ संजय सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर समरोह का शुभारंभ किया।

बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। जिसमें छात्रों ने एक से बढ़कर एक नृत्य संगीत एवं नाटक की प्रस्तुति दी। जिसे देखकर उपस्थित अतिथिगण एवं अभिभावकों ने बच्चों का हौसला बढ़ाया। वहीं पूरा स्कूल प्रांगण तालियों की गरगराहट से गूँज उठा।

मौके पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में पूर्व राजस्व कर्मचारी राजेंद्र प्रताप, एथेलेटिक मुजफ्फरपुर से राम प्रमोद राम, हाजी मोहम्मद नसीम, डॉ ऐ. कलम को स्कूल के निवेदक एवं प्रचार्य राजीव रंजन प्रताप ने शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं शिक्षकों में शिव शंकर सर अब है आभा, रानी, अपर्णा, ज्योत्सना, तान्या, ऋतू , सौरभ, समर, आभास, अतुल,राजीव आदि शिक्षकगण उपस्थित रहें।









