मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के मझौलिया स्थित आइडिया टावर के निकट रहबर फ्री कोचिंग सेंटर में 10 वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान से सफल हुए छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां छात्रों को प्रायोजक एवं प्रिंसिपल द्वारा मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

यह कोचिंग सेंटर विगत 5 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में लगातार अच्छा पहल कर रहा है। इसके प्रायोजिक बिहार अंजुमन है। वहीं कोचिंग सेंटर के प्रिंसिपल इरफान सर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष100% बच्चों का रिजल्ट रहता है और आगे भी 100% रिजल्ट मिलता रहेगा।

इस वर्ष 2024 में पांच बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता, गांव, जिला और राज्य का नाम रौशन किया है। जिसमें रोशन प्रवीण-432, रौनक प्रवीण-410,मेहजबी प्रवीण -337, मोहम्मद आरिफ-411, मोहम्मद आलीशान -323 आदि छात्र रहें। इस कोचिंग सेंटर में सिर्फ उन्ही बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है, जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है। 



