पटना: लोकसभा चुनाव 2024 में पाटलिपुत्र सीट को हॉट सीट माना जाता है. वर्ष 2009 के बाद अस्तित्व में आया पाटलिपुत्र शुरू से ही हॉट सीट रहा है. कभी आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव इस सीट से अपना भाग्य आजमा चुके हैं. जहां पर डॉ रंजन प्रसाद ने उन्हें करारी शिकस्त दी थी. 2014 और 2019 में उनकी बेटी मीसा भारती को भी बीजेपी कैंडिडेट रामकृपाल यादव के हाथों मात मिल चुकी है. अब तीसरी बार भी वह मैदान में हैं.
मीसा भारती का जोरदार स्वागत
पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में हमेशा आरजेडी का ही वर्चस्व रहा है. ऐसे में जब आरजेडी प्रत्याशी मीसा भारती मसौढ़ी पहुंचीं तो पभेडी मोड़ के पास उनका जोरदार स्वागत हुआ और 21 बुलडोजर से फूलों की बरसात की गई. आरजेडी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आमलोग भी मीसा को लेकर काफी उत्साहित दिखे.

मीसा की लोगों से अपील
इस दौरान मीसा भारती ने कहा कि हम चुनाव जनहित के मुद्दों के लिए लड़ रहे हैं. यह लड़ाई न केवल मीसा भारती और लालू प्रसाद यादव की है, बल्कि यह लड़ाई जन विरोधी नीतियों के खिलाफ है. लिहाजा मेरी लोगों से गुजारिश है कि वह उन पर भरोसा जताएं.

रामकृपाल से मीसा का सामना
आपको बताएं कि पाटलिपुत्र की 6 विधानसभा सीटों में मसौढ़ी लगातार आरजेडी के खाते में ही रही है. लोकसभा चुनाव में भी यहां से आरजेडी कैंडिडेट 10-15 हजार वोटों से आगे रहता है. इस सीट पर मीसा भारती का लगातार तीसरी बार रामकृपाल यादव से मुकाबला होना है. पिछली दो बार से उनको नाकामी हाथ लगी है.

