पटना : 10 अप्रैल से तारामंडल में जाने वाले लोग थ्रीडी शो सहित एस्ट्रोनोमी एंड स्पेस गैलरी का भी लुप्त उठा सकेंगे. 3D शो 8 शिफ्ट में चलेगी. टिकट की बुकिंग ऑनलाइन भी हो सकती है, जिसे आप अपने मोबाइल से ही बुक कर सकते हैं. पटना स्थित तारामंडल में पहला शो 11 बजे, दूसरा दोपहर 12 बजे, तीसरा दोपहर 1 बजे, चौथा दोपहर 2.20 बजे, पांचवा दोपहर 3.20 बजे, छठा दोपहर 4.20 बजे, सातवां शाम 5.20 बजे और आठवां शाम 6.20 बजे होगा. शो देखने के लिए ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था की गई है और सभी शो एक घंटे के होंगे.
तारामंडल में 3D शो देखने के लिए 6 वर्ष से नीचे के बच्चों के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहेगा. 6 वर्ष से 14 वर्ष के बीच के बच्चों के लिए थ्री डी शो का 60 रुपए, 15 वर्ष से ऊपर के बच्चों के लिए 100 रुपए और विदेशी दर्शक के लिए 200 रुपए शुल्क रहेगा. समूह में आने वाले बच्चों के लिए 20 रुपए रखा गया है. समूह में न्यूनतम 20 बच्चों की संख्या होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त वर्चुअल रियलिटी शो के लिए दर्शकों को अतिरिक्त 20 रुपए देने होंगे.

3D शो के साथ ही भवन के पहले फ्लोर पर 600 वर्गफुट में बने एस्ट्रोनॉमी गैलरी का भी भ्रमण शहरवासी कर सकेंगे. यहां 26 प्रदर्शनी के जरीए तारों की दुनिया से रूबरू कराया जाएगा.तारामंडल में चलने वाले शो के लिए दर्शक घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे. यहां काउंटर टिकट की भी सुविधा दर्शकों को दी जाएगी. ऑनलाइन बुकिंग में आप मनपसंद सीट चुन सकते हैं. यहां फिल्में दिखाई जाएंगी. साथ हीं एस्ट्रॉय मिशन, वीआर स्टार्स, वॉयजर मिशन और स्पेस नेक्स्ट देख पाएंगे. सोमवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी.


