पटना: लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए बिहार में सभी पार्टियों के नेता अपने उम्मीदवार के क्षेत्र में जा रहे हैं. मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी गया में अपने उम्मीदवार के प्रचार के लिए गए थे. दोनों जब गया से लौटे तो इस दौरान हेलीकॉप्टर में ही खाना खाया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जो अब वायरल हो रहा है.

तेजस्वी यादव ने हेलीकॉप्टर में खाई मछली
तेजस्वी यादव ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल x पर एक वीडियो अपलोड किया जसमें वो और मुकेश सहनी एक साथ बैठकर मछली रोटी खाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में तेजस्वी यादव ने बताया कि मुकेश सहनी ने लंच के लिए मछली लेकर आए हैं और उन लोगों को लंच करने के लिए प्रचार के दौरान काफी कम समय मिलता है, इसलिए हेलीकॉप्टर में ही आज मिथिलांचल के कोसी क्षेत्र में मिलने वाली एक कांटे की चेचरा मछली खा रहे हैं.

तेजस्वी ने लिया इस खास मछली का आनंद
तेजस्वी यादव ने लंच में मछली लाने के लिए मुकेश सहनी को धन्यवाद दिया.वहीं मुकेश सहनी ने इस वीडियो के जरिए बताना चाहा कि ये एक कांटा वाला मछली है, जिसे चेचरा मछली कहा जाता है, जो कोसी के क्षेत्र में मिलती है. उन्होंने वीडियो में विपक्ष पर तंज करते हुए कहा कि वे मछली, रोटी, प्याज और मिर्ची खा रहे हैं, इससे किसी को मिर्ची लगे तो वो क्या कर सकते हैं.

मछली ही नहीं और भी कई इंतजाम
चुनाव प्रचार के दौरान तरह-तरह के वीडियो देखने को मिलते है लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब देखा जा रहा है. हेलीकॉप्टर के अंदर मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव मछली रोटी खा रहे हैं. तेजस्वी यादव बताते हैं कि यह देहाती अंदाज है और सिर्फ मछली रोटी ही नहीं हेलीकॉप्टर में वो लोग बेल का शरबत, सत्तू, मट्ठा भी लेकर चलते हैं. जिससे की गर्मी के महीने में लू से बचा जा सके.


