ब्रेकिंग न्यूज़ : बीमा भारती ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, इस विधानसभा सीट पर होगा उपचुनाव

पूर्णिया के रुपौली से जनता दल यूनाइटेड की विधायक और राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंत्री रह चुकीं बीमा भारती ने जदयू से इस्तीफा देने के बाद अब विधायक पद से भी इस्तीफा द दिया है। इसके साथ ही चुनाव आयोग के तरफ से उनके इस्तीफे को मंजूर कर लिया गया है और इसके बाद विधानसभा सचिवलाय से इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। लिहाजा,अब रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव करवाए जाएंगे।

News Nation on X: "JDU MLA बीमा भारती का पति गिरफ्तार, अवधेश मंडल को बाढ़  जेल भेजा गया #BiharFloorTest #BiharPoliticalCrisis #BiharPolitics  https://t.co/fgYpN1tECU" / X

 

दरअसल, कुछ दिन पहले ही बीमा भारती ने  जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उसके बाद वह राष्ट्रीय जनता दल में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और विधानसभा के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की थी। उसके बाद उन्हें लोकसभा का टिकट भी दिया गया और वो पूर्णिया लोकसभा सीट से वो महागठबंधन की कैंडिडेट बनाई गई। जबकि, इस सीट पर पप्पू यादव कांग्रेस पहले से ही दावेदारी ठोक रहे थे। उन्हें निराशा हाथ लगी और उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया।

मालूम हो कि, इससे पहले तीन मार्च को बीमा भारती पूर्णिया की बेटी है और इन्होंने पूरे पूर्णिया की सेवा करने के लिए अपना विधायक का पद त्याग दिया है। आप अपनी बेटी को आशीर्वाद देकर लोकसभा के चुनाव में जीत हासिल करवाएं। यह तमाम बातें पूर्व डिप्टी सीएम तथा राजद के नेता तेजस्वी यादव ने रंगभूमि मैदान में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा।

उधर, तेजस्वी यादव ने कहा कि बीमा भारती के पति तथा बेटे को जेल में डाला गया ।इनके सास श्वसुर की हत्या हुई।यह आपसे आशीर्वाद मांग रही है। इनके साथ हुए अपमान का जवाब इन्हे वोट देकर जिताकर लोकसभा में भेजें।इन्होंने राजद के लिए त्याग किया है तो हमलोगो ने भी टिकट देकर इनको मजबूत करने का काम किया है।

     

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading