ईद का चांद नजर आने के बाद आज यानी 11 अप्रैल को देशभर में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। जहां प्रेम और भाईचारे के साथ लोगों ने एक दूसरे से गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। साथ ही रोजेदारों ने मस्जिद व ईदगाह में ईद की नमाज़ अदा की।

वही मुजफ्फरपुर में लोगों ने नमाज के बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद उल फितर की मुबारकबाद देकर देश में अमन चैन की दुआएं मांगी। शहर की विभिन्न जगहों पर हजारों की संख्या में अकीदतमंद ईद की नमाज पढ़ने पहुंचे। चारों तरफ ईद की रौनक रही।




















