प्रशांत किशोर का बड़ा दावा, कहा- ‘नेताओं में होगी छटपटाहट’

पटना: जन सुराज के संयोजक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर एकला चलो की राह पर हैं. प्रशांत किशोर बिहार की सियासत को दिशा देने की कोशिश में जुटे हुए हैं. वह लगातार पदयात्रा कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने कहा है कि वह जल्द ही पदयात्रा के बाद राजनीतिक दलों को सकते में डाल देंगे.

नीतीश सरकार पर जमकर बरसे प्रशांत किशोर, शराबबंदी पर उठाए सवाल - Prashant  Kishor lashed out at Nitish government raised questions on liquor ban ntc -  AajTakनेताओं में छटपटाहट दिख रही

जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि अभी सरकार को बदले हुए 2 महीने ही हुए है, लेकिन आप देख रहे होंगे कि बिहार से दिल्ली तक नेताओं में छटपटाहट होने लगी है. ऐसा इसलिए हो रहा क्योंकि बिहार के जमीन पर लोगों को जन सुराज की ताकत दिख रही है.

अभी बड़ा बुलेट दागना बाकी

उन्होंने कहा कि बिहार में कई लोग कह रहे कि पदयात्रा हो गई है. अब क्या करेंगे. तो मैं उन लोगों को बता दूं कि अभी इससे बड़ा बुलेट दागना बाकी है. जब हम पदयात्रा पर गए थे तो 100 से अधिक लोग साथ आए थे. मगर आज हज़ारों से भी ज्यादा लोग जन सुराज के साथ जुड़ गए हैं.

बिहार में होगा जन बल का समीकरण

उन्होंने कहा कि बिहार के अन्य पार्टियों को समीकरण बनाने दीजिए, कोई MY समीकरण बना रहा है तो कोई PY बना रहा है तो कोई A to Z बना रहा है. आप देखियेगा बिहार में 1 ही समीकरण होगा वो होगा जन बल का समीकरण. देश में जन बल के आगे कोई समीकरण नहीं है.

     

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading