चैत्र नवरात्रि में इस विधि से करें पूजा, माता की बरसेगी कृपा

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. सनातन धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है. नवरात्रि का समय माँ दुर्गा की पूजा आराधना करने के लिए समर्पित रहता है और इसी नवरात्रि की नवमी तिथि को प्रभु राम का जन्मोत्सव भी मनाया जाता है. इस वर्ष नवरात्रि का पर्व 9 अप्रैल से शुरू हुआ है, जिसका समापन 17 अप्रैल को होगा. ऐसा माना जाता है कि मां दुर्गा इस दौरान अपने भक्तों की सारी इच्छाएं पूरी करती हैं और उनकी बिगड़ी बनाती है. ऐसे में आज हम आपको ऐसा ज्योतिषीय उपाय बताएंगे, जिसको करने से मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

Chaitra Navratri 2020: चैत्र नवरात्रि 25 मार्च से, चार बार सर्वार्थसिद्धि  और चार बार बना रवियोग | Chaitra Navratri 2020: Date, Timings and Importance  - Hindi Oneindia

नवरात्रि का पर्व शुरू हो चुका है और नवरात्रि में माता रानी को प्रसन्न करने के लिए भक्त अनेक प्रकार के उपाय कर रहे हैं. कहा जाता है नवरात्रि के नौ दिनों तक माता रानी धरती पर निवास करती है और अपने भक्तों के बीच में रहती है. यही वजह है कि भक्त माता रानी को प्रसन्न करने के लिए अनेक उपाय भी करते हैं.

चैत्र नवरात्रि पर करें ये उपाय

नवरात्रि के दौरान अगर आप मां दुर्गा की विशेष कृपा पाना चाहते हैं, तो नवरात्र में माता दुर्गा के साथ-साथ माता लक्ष्मी, माता सरस्वती की भी स्थापना करनी चाहिए. इसके साथ ही त्रिदेवों की एक साथ विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना करनी चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से मां आदि शक्ति की विशेष कृपा प्राप्त होती है. ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि के नौ दिनों तक घर में मां दुर्गा के नाम से ज्योति जलानी चाहिए. इसके अलावा माता दुर्गा के मंत्रों का जाप करना चाहिए. दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए, ऐसा करने से घर में  पैसा और शोहरत बढ़ती है.

नवरात्रि के दौरान गरीब असहाय की मदद करनी चाहिए. सात्विक भोजन ग्रहण करना चाहिए. मांस मदिरा के सेवन से बचना चाहिए, नवरात्रि के नौ दिनों में कहा जाता है कि माता रानी अपने भक्तों के बीच में रहती है और उनकी सभी मनोकामना पूरी करती हैं.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading