स्थानीय निकाय शिक्षक सक्षमता परीक्षा (प्रथम) के ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के दौरान बी-टेट, सी-टेट, एस-टेट के रोल नंबर एवं प्रमाण पत्रों में 1051 डुप्लीकेट शिक्षक चिह्नित किए गए थे। इसके तहत जिले में भी करीब दो दर्जन शिक्षकों को चिह्नित किया गया था। पिछले सात से 23 मार्च तक इन सभी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के भौतिक सत्यापन के लिए विभागीय जांच समिति ने तिथि निर्धारित की थी। इस दौरान जांच में 420 शिक्षक उपस्थित नहीं हुए। इसमें जिले के भी 16 शिक्षक शामिल हैं।


ऐसे शिक्षकों को एक और मौका देगा विभाग
उन्होंने कहा है कि ऐसे शिक्षकों को विभाग ने एक और मौका दिया है। उन्हें 10 से 14 अप्रैल तक की अवधि में अपने सभी प्रमाण पत्रों की जांच के लिए विभागीय जांच समिति के समक्ष उपस्थित होना होगा। डीपीओ स्थापना ने कहा है कि उनके निर्देश के बावजूद अगर कोई शिक्षक अभ्यर्थी उक्त निर्धारित अवधि में अपने प्रमाण पत्रों की जांच के लिए उपस्थित नहीं होते हैं, तो विभाग उनको फर्जी घोषित कर सकता है।







