मुजफ्फरपुर समाहरनालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी राकेश कुमार ने संयुक्त प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों पर जानकारी देते हुए कहा कि चुनावी तैयारी ससमय चल रही है। जिले में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराए जाएंगे।
साथ ही उन्होंने बताया कि आज प्रथम चरण में जांचों परांत रखे गए इवीएम को विधानसभा के अनुसार अलॉट किया गया है। द्वितीय चरण में इसकी जांच कर पीठासीन पदाधिकारी को पुलिस अभिरक्षा में मतदान के लिए सौंपी जाएगी । उन्होंने बताया कि चुनावी अधिसूचना के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इसको लेकर प्रशिक्षण का कार्य भी चल रहा है।

नामांकन के बाद द्वितीय चरण का प्रशिक्षण भी संपन्न कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष लोकसभा चुनाव में 50% बूथों पर लाइव वेब कास्टिंग की व्यवस्था होगी। पहले भी यह सुविधा थी लेकिन कम बूथों पर इसका उपयोग हो रहा था । जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि मतदान के पूर्व सभी भूतों पर मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी । उन्होंने नामांकन के पश्चात रोड शो को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि इसके लिए सिंगल विंडो सेल सुचारु किया गया है 48 घंटे पहले आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा इसका निष्पादन भी ऑनलाइन ही किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आचार संहिता उल्लंघन मामले में पुलिस तत्परता से कार्रवाई कर रही है अब तक कुढनी ब्रह्मपुरा और गरहाँ थाने में एक-एक आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया जा चुका है । उन्होंने थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या में कमी के सवाल पर कहा कि अगर किसी तरह की त्रुटि रही है तो आवेदन मिलने पर नाम जोड़ने का काम किया जाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि तमाम सूची संख्या के आधार पर सुनिश्चित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान सभी बूथों पर सशस्त्र बलों की तैनाती होगी । खासकर संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पैरामिलिट्री, वेब कास्टिंग अथवा माइक्रो आब्जर्वर की सुविधा अवश्य प्रदान की जाएगी। उन्होंने शस्त्र सत्यापन के कार्य को भी अंतिम चरण में बताते हुए कहा कि किसी भी सशस्त्रा धारी से बगैर सूचना शस्त्र जमा नहीं कराया जा रहे हैं।

मौके पर विधि व्यवस्था को लेकर वरीय पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान सभी बूथों पर सशस्त्र बलों की तैनाती होगी। उन्होंने बताया कि मापदंडों के अनुरूप तैयारी चल रही है। विधि व्यवस्था को लेकर पहले चरण में ग्राम पंचायत में फ्लैग मार्च तक कराए गए हैं। निरोधधात्मक कार्रवाई में अब तक 11000 लोगों पर कार्रवाई हुई है 300 लोगों पर सीसीए एक्ट लगाने का प्रस्ताव है। उन्होंने बताया कि एक माह के अंदर 26 आर्म्स जप्त किए गए हैं 70 गोली की जब्ती हुई है वही एक मिनी गन फैक्ट्री का भी उद्वेदन हुआ है । शराब मामले पर उन्होंने स्पष्ट किया कि जनवरी से अब तक पुलिस प्रशासन की ओर से 75000 लीटर शराब जप्त किए जा चुके हैं जबकि 650 से अधिक लोगों के खिलाफ शराब मामले में कार्रवाई की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी हैं जिनका प्रयोग निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए किया जाएगा।





