आरजेडी के घोषणा पत्र में एक करोड़ नौकरी के वादे पर सियासत चरम पर है। अपने चुनावी एजेंडे में तेजस्वी यादव ने नौकरी और रोजगार को सबसे ऊपर रखा है। लेकिन यही आश्वासन उनके लिए मजाक बनाए जाने का टूल बन गया है। बीजेपी नेताओं के बाद जदयू ने लालू यादव के लाल तेजस्वी याद पर निशाना साधा है। नीतीश सरकार में मत्री विजय चौधरी ने कहा है कि शुक्र है 20 करोड़ नहीं बोले तो केसी त्यागी ने उसे झूठ का पुलिंदा बताया है। बीजेपी, हम और एलजेपी आर के नेता भी तेजस्वी पर तंज कस रहे हैं वहीं कांग्रेस ने इसे अपने न्याय पत्र का पूरक करार दिया है।
शनिवार को पटना पार्टी ऑफिस में तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी पार्टी का मेनिफेस्टो जारी कर दिया। परिवर्तन पत्र के रूप में जारी घोषणा में बड़े बड़े वादे किए गए हैं। अग्निवीर, महिलाएं को लखपति बनाना, 500 में घरेलु गैस समेत 24 जनहित के वादे किए गए। लेकिन सबसे उपर है देश के लोगों को एक करोड़ सरकारी नौकरी। उन्होंने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो देश भर के एक करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी। इसकी शुरूआत स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को किया जाएगा। आने वाले रक्षाबंधन पर गरीब परिवार की बहनों को एक लाख का उपहार दिया जाएगा। इस पर तेजस्वी यादव का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।
जेडीयू नेता और नीतीश सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इस पर अपनी अनोखी प्रतिक्रिया दी है। सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने 20 करोड़ सरकारी नौकरी की बात नहीं कही इसके लिए धन्यवाद। यह कहते हुए विजय चौधरी हंसने लगे और निकल गए। एक प्रकार से विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव की घोषणा को मजाक में ले लिया।

कांग्रेस ने इसे अपनी पार्टी की घोषणा पत्र का पूरक बताया। पार्टी के प्रवक्ता आनंद माधव ने बताया कि राजद के परिवर्तन पत्र को कांग्रेस के न्याय पत्र के पूरक के रूप में देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद की घोषणाएं एक दूसरे को कॉम्प्लिमेंट करती हैं। उन्होंने इसे वाजिब बताया। इससे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि देश के एक करोड़ लोगों से नौकरी का लालच दिखा जमीन लेने की तैयारी चल रही है। लालू प्रसाद के परिवार को यह बताना चाहिए कि इस बार कितनी जमीन लेंगे तो नौकरी देंगे। उनका पूरा परिवार सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार कर सकता है। एक करोड़ नौकरी के नाम पर नया रोडमैप बनाया गया है।





