मुजफ्फरपुर: लोक आस्था के महापर्व चैती छठ को लेकर साहू पोखर पर छठ व्रतियों ने सूर्य को अर्घ्य दिया। चार दिनों तक चलने वाला यह पर्व बिहार में धूमधाम से मनाया गया। शहर के सभी घाटों पर श्रद्धालओं की भारी भीड़ उमड़ी रही।
जहां साहू पोखर सेवा दल और भारतीय सेवा दल ने विश्व कल्याण हेतु मां गंगा की महाआरती की गई । आरती गरीबनाथ मंदिर के महंत अभिषेक पाठक.ने किया। साथ ही छठी मैया से देश में सुख-शांति बनाए रखने की कामना की।












