पटना: एलजेपीआर सांसद चिराग पासवान ने कहा कि तेजस्वी यादव कितना भी ट्वीट कर ले, कुछ भी कर लें, उससे कोई फायदा होने वाला नहीं है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विपक्ष जितना प्रहार करेगी, वह उतना ही मजबूत हो रहे हैं. विपक्ष के हमले का फायदा राजनीतिक तौर पर एनडीए गठबंधन को मिल रहा है.

इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का गठबंधन
चिराग ने कहा कि पिछले चुनाव में भी विपक्षी पार्टियों ने तरह-तरह के आरोप लगाए थे. उन्हें अपमानित करने की कोशिश की गई, गलत ठहराया गया, लेकिन इससे पीएम को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. लोग जानतें हैं कि देश में जो इंडी गठबंधन बना है, वह भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है. सभी भ्रष्टाचारी एक साथ मिलकर पीएम के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं.

‘कभी पर्ची लेकर घूमते थे, आज साथ घूमते हैं केजरीवाल’
चिराग पासवान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद दिल्ली में विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रदर्शन किया था. लेकिन मंच पर जो लोग बैठे हुए थे, वह कोई और नहीं बल्कि वहीं लोग थे, जिनकी अरविंद केजरीवाल खुद पर्ची लेकर घूमा करते थे. उन्हीं इंडी एलायंस के नेताओं की लिस्ट लेकर केजरीवाल जोर-जोर से कहते थे कि यह लोग भ्रष्टाचारी है. लेकिन आज सभी लोग इंडी एलांयस बनाकर सारे भ्रष्टाचारी एकसाथ आ गए हैं.
रोहिणी आचार्य को दिया जवाब
वहीं रोहिणी आचार्य के सवाल पर चिराग ने कहा कि 4 जून को परिणाम आएगा, जिसमें ज्यादा दिन शेष नहीं है. उस दिन का भी इंतजार है, तब सब कुछ पता चल जाएगा. दरअसल लालू यादव की बेटी और सारण से राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने दबंग स्टाइल में एनडीए द्वारा लालू यादव के प्रचार-प्रसार में शामिल नहीं होने के सवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘पहले बेटा-बेटी से लड़ कर दिखाएंगे, फिर पापा से फरियाइएगा.‘ जिसपर चिराग ने पलटवार किया.






