आरजेडी के समर्थकों द्वारा चिराग को गाली देने के मामले में मांझी ने संभाला मोर्चा

पटना. लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुक्रवार यानि 19 अप्रैल को होने वाला हैं. पहले चरण में बिहार के गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई जिले में मतदान कराए जाएंगे. वहीं पहले चरण के चुनाव से पहले बिहार के राजनीतिक तापमान काफी तेज हो गया है. दरअसल जमुई में तेजस्वी यादव की सभा के दौरान भीड़ की तरफ से चिराग पासवान की मां को लेकर गंदी-गंदी गालियां दी जाने के मामले में वीडियो वायरल होने पर अब अलग राजनीतिक दल खुलकर इसका विरोध करने लगे हैं. आरजेडी समर्थकों द्वारा चिराग पासवान पर हुए इस हमले के बाद अब HAM सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है.

चिराग पासवान पर हुए इस हमले के बाद अब HAM सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है.दरअसल जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया साइट X पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा- अभी तक तो राजद के गुंडे कैमरे के पीछे दलितों पर हमले करते थे,हमारे आबरू के साथ खिलवाड़ करते थे पर जमुई की सभा में तो तेजस्वी यादव के इशारे पर चिराग पासवान जी जैसे दलित नेता को मां बहन की गाली दी गई जो शर्मनाक है। तेजस्वी जी आपके हर अपमान का बदला बिहार की जनता चुनाव के दिन लेगी.

जानें क्या है पूरा मामला

बता दें, दो दिन पूर्व तेजस्वी यादव की सभा के दौरान भीड़ की तरफ से चिराग पासवान की मां को लेकर गंदी-गंदी गालियां दी गई थीं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो LJPR के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने इस मामले में मीडिया के सामने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी घोर निंदा की है. चुनाव प्रचार खत्म होने और पटना जाने से पहले चिराग पासवान में मीडिया को बुलाकर गाली वाले वीडियो के बारे में बताते हुए तेजस्वी यादव पर अपनी भड़ास निकाली है.

चिराग पासवान ने कहा कि यह सभ्य समाज का उदाहरण नहीं हो सकता, चिराग पासवान ने दुख जताते हुए कहा कि उन्हें तकलीफ है कि मंच पर उनका छोटा भाई तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. मां सिर्फ मेरी ही नहीं उनकी भी है, जो पारिवारिक रिश्ता है, जिसका उन पर आरोप भी लगता है कि वह लालू परिवार से बेहतर रिश्ता निभाते हैं. चिराग ने कहा कि मेरे नेता मेरे पिता रामविलास पासवान का संबंध लालू जी से रहा है. दोनों समकक्ष और साथी रहे हैं. बचपन में हम तेजस्वी के साथ खेले हैं. राजनीतिक मतभेद एक तरफ, दोनों ने इस खूबसूरती से निभाया है, पर ऐसे में उन्हीं के सामने मेरे परिवार के लोगों को गाली दी जाती है.

तो मैं मुंहतोड़ जवाब देता’

चिराग ने कहा कि मैं अगर तेजस्वी जी की जगह होता और कोई उनके परिवार को अगर कोई गाली देता तो मैं मुंहतोड़ जवाब देता. मेरे लिए आदरणीय राबड़ी देवी जी भी मां हैं और मैं कतई फर्क नहीं करूंगा. उनकी और मेरी मां, उनकी बहनों के लिए उतना ही सम्मान है जितना मेरी अपनी बहनों के लिए है. राजनीतिक लड़ाई राजनीतिक मंच पर मैं लडूंगा और डटकर लडूंगा, पर अगर कोई राबड़ी देवी को मेरे सामने ऐसा बोला तो मैं मुंह तोड़ जवाब देता, पर बावजूद उसके वह वहां पर खड़े रहें, सुनते रहें, एक शब्द उन्होंने बोलना जरूरी नहीं समझा, यह याद दिलाता है, उस दौर की जिस दौर की याद लोगों को ना आए इसलिए उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव ने 2020 के चुनाव में अपने पिता की तस्वीर हटा दी थी, लोगों को जंगलराज की याद ना आए इसलिए तमाम बैनर पोस्टर से अपने ही पिताजी की तस्वीर हटा दी थी.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading