पटनाः देश के अधिकांश राज्यों में तापमान तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस बीच बिहार के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. लगातार गर्म हवाओं का असर बना हुआ है. लोग गर्मी से परेशान हो रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने लोगों को सचेत रहने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन-चार दिनों में गर्म हवाओं का प्रभाव बढ़ने वाला है. 21 अप्रैल तक 14 जिलों में गर्म हवाओं की लहर की चेतावनी जारी की है. जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है उनमें सीवान, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, शेखपुरा, नवादा, मुंगेर, खगड़िया, जमुई और बांका, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज शामिल है.

बुधवार को सबसे अधिक तापमान शेखपुरा में 41.2 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं सीवान के जीरादेई में 41 डिग्री, बांका में 40.5 डिग्री और नवादा में 40.1 डिग्री अधिकतम तापमान रहा. इसके अलावा 7 जिलों में भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के 11 जिलों में ही 50 फीसदी से अधिक आद्रता है. शेष 27 जिलों में हालात खराब हो रहे हैं. रात के वक्त भी राज्य के अधिकतर जिलों में तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. बीते बुधवार को गया में 39.9 डिग्री, रोहतास के डेहरी में 40 डिग्री, जमुई में 39.9 डिग्री, बक्सर में 39.6 डिग्री, औरंगाबाद और खगड़िया में 39.7 डिग्री दर्ज किया गया.

बिहार में औसतन अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. किशनगंज और अररिया में केवल अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आसपास रहा. राज्य के अन्य जिलों व शहरों का अधिकतम तापमान 38 डिग्री से ऊपर रहा. जबकि पांच शहरों में तापमान 40 के पार है.







