समस्तीपुर : समस्तीपुर सुरक्षित सीट पर होने वाले लोकसभा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होगी। बावजूद इसके सीट पर कांग्रेस की ओर से सस्पेंस बरकरार है। एनडीए उम्मीदवार की ओर से कैंपेन जारी हैं, वहीं कांग्रेस से प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं होने से उनके समर्थकों में हताशा है। इस सीट से कांग्रेस के दावेदारों की बात करें तो इस सीट पर तीन नामों की चर्चा सबसे तेज है। इसमें सूबे के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री के पुत्र व खानपुर के प्रखंड प्रमुख सन्नी हजारी, तमिलनाडू के पूर्व डीजीपी बीके रवि एवं नगर निगम की मेयर अनीता राम शामिल हैं। खुद सन्नी हजारी हाल में ही पार्टी में शामिल हुए हैं।

महेश्वर हजारी के बेटे हैं सन्नी हजारी
वे बातचीत में कहते है कि पार्टी ने यदि मुझे इस लायक समझा तो संसदीय चुनाव मे नामांकन करूंगा अन्यथा पार्टी विस्तार के लिए जिले में घूम-घूम कर लोगों को जोडूंगा। बता दें कि सन्नी हजारी के पिता महेश्वर हजारी जदयू से कल्याणपुर के विधायक व सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री हैं। बुधवार रात तक पार्टी की ओर से ससपेंस का दौर कायम रहा। 18 अप्रैल से नामजदगी का पर्चा भरा जाएगा। यह क्रम 25 तक चलेगा। 13 मई को ही चुनाव होना है।

नामांकन कार्य को लेकर तैयारियां पूरी
नामांकन कार्य को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान समाहरणालय में होने वाली भीड़, सड़कों पर समर्थकों की भीड़ व जाम की समस्या सहित अन्य समस्या से निपटने की पूरी तैयारी कर ली गई है। समाहरणालय का मुख्य गेट बंद रहेगा। डीएम ने इसको लेकर पदाधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं।







