शांभवी के खिलाफ समस्तीपुर में किसको उतारेगी कांग्रेस? सस्पेंस बरकरार

समस्तीपुर : समस्तीपुर सुरक्षित सीट पर होने वाले लोकसभा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होगी। बावजूद इसके सीट पर कांग्रेस की ओर से सस्पेंस बरकरार है। एनडीए उम्मीदवार की ओर से कैंपेन जारी हैं, वहीं कांग्रेस से प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं होने से उनके समर्थकों में हताशा है। इस सीट से कांग्रेस के दावेदारों की बात करें तो इस सीट पर तीन नामों की चर्चा सबसे तेज है। इसमें सूबे के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री के पुत्र व खानपुर के प्रखंड प्रमुख सन्नी हजारी, तमिलनाडू के पूर्व डीजीपी बीके रवि एवं नगर निगम की मेयर अनीता राम शामिल हैं। खुद सन्नी हजारी हाल में ही पार्टी में शामिल हुए हैं।

सबसे कम उम्र की दलित कैंडिडेट, पूर्व IPS की बहू... कौन हैं समस्तीपुर से  चुनावी जंग में उतरी शांभवी चौधरी? - bihar nda seat sharing ljp ram vilash  chirag paswan who is

महेश्वर हजारी के बेटे हैं सन्नी हजारी

वे बातचीत में कहते है कि पार्टी ने यदि मुझे इस लायक समझा तो संसदीय चुनाव मे नामांकन करूंगा अन्यथा पार्टी विस्तार के लिए जिले में घूम-घूम कर लोगों को जोडूंगा। बता दें कि सन्नी हजारी के पिता महेश्वर हजारी जदयू से कल्याणपुर के विधायक व सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री हैं। बुधवार रात तक पार्टी की ओर से ससपेंस का दौर कायम रहा। 18 अप्रैल से नामजदगी का पर्चा भरा जाएगा। यह क्रम 25 तक चलेगा। 13 मई को ही चुनाव होना है।

नामांकन कार्य को लेकर तैयारियां पूरी

नामांकन कार्य को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान समाहरणालय में होने वाली भीड़, सड़कों पर समर्थकों की भीड़ व जाम की समस्या सहित अन्य समस्या से निपटने की पूरी तैयारी कर ली गई है। समाहरणालय का मुख्य गेट बंद रहेगा। डीएम ने इसको लेकर पदाधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading