पटना हाई कोर्ट का अहम फैसला, बिहार में अब 4,108 असिस्टेंट प्रोफेसर की जल्द होगी नियुक्ति

बिहार : स्कूलों में शिक्षकों की बहाली के बाद अब बिहार में 4,108 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति होने जा रही है। मई महीने से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पटना हाईकोर्ट के अहम फैसले के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है।

UGC release new guidelines for assistant professor eligibilty now phd is  not mandatory | UGC ने किया बड़ा बदलाव! अब असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए  PhD जरूरी नहीं, देखें नया नियम4,108 खाली पदों पर होने वाली नियुक्ति में 755 बैकलाग रिक्तियां शामिल हैं। साक्षात्कार के बाद सभी सीटों के लिए जारी जारी किया जाएगा। असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए सीटों की संख्या इस प्रकार से हैं। राजनीतिक विज्ञान-280, मनोविज्ञान-424, दर्शनशास्त्र- 153, गृह विज्ञान-83, संस्कृत-76, समाजशास्त्र-108, उर्दू में100 सीटें हैं।

वही मैथिली-43, बांग्ला- 28, संगीत-23, बायोकेमेस्ट्री-05, एआइएच एंड सी-55, शिक्षा शास्त्र-10, नेपाली भाषा-1, गणित-261, भौतिकी-300, जन्तु विज्ञान-285, पर्यावरण विज्ञान-104, वनस्पति विज्ञान-333, रसायन शास्त्र-332, वाणिज्य-112, अर्थशास्त्र-268, अंग्रेजी-253, भूगोल-142, इतिहास विषय के रिक्त 316 पदों को भरा जाएगा। नियुक्ति प्रक्रिया अगले महीने शुरू होगी। पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब बिहार में सहायक प्रोफेसरों के 4 हजार 108 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading