अक्षय तृतीया से लेकर मई माह के सभी प्रमुख व्रत और त्योहार की पूरी लिस्ट, जानें

सनातन धर्म में तिथि और पर्व का विशेष महत्व बताया गया है. साल के 12 महीने में प्रत्येक महीने कोई ना कोई व्रत और त्योहार मनाया जाता है. जो अलग-अलग देवी देवताओं को समर्पित होता है. अप्रैल का माह समाप्त होने वाला है और मई शुरू होने वाला है. जहां अप्रैल के महीने में नवरात्रि और रामनवमी से लेकर हनुमान जन्मोत्सव तक कई बड़े पर्व मनाए गए तो वहीं मई महीने में भी कई बड़े पर्व मनाया जाएंगे. तो चलिए आज हम आपको इस रिपोर्ट में विस्तार से बताते हैं कि मई के महीने में कौन-कौन से बड़े पर्व मनाया जाते हैं.

Akshaya Tritiya 2023: क्यों मनाया जाता है अक्षय तृतीया का त्योहार, जानें  इसका महत्व | Akshaya Tritiya Why is Akshaya Tritiya festival celebrated  know its importance | TV9 Bharatvarshधार्मिक दृष्टि से मई का माह बेहद शुभ रहने वाला है. दरअसल इस महीने कई प्रमुख पर्व मनाए जाएंगे. जिसमें परशुराम जयंती, गंगा सप्तमी, वृषभ संक्रांति,बुद्ध पूर्णिमा, अक्षय तृतीया समेत कई बड़े पर्व मनाया जाएंगे.

  • 1 मई दिन बुधवार,मासिक कालाष्टमी व्रत, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
  • 4 मई दिन शनिवार, वरूथिनी एकादशी व्रत, वल्लभाचार्य जयंती
  • 6 मई दिन सोमवार ,मासिक शिवरात्रि व्रत
  • 8 मई दिन बुधवार,वैशाख अमावस्या व्रत
  • 10 मई दिन शुक्रवार,परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया, रोहिणी व्रत
  • 11 मई दिन शनिवार,विनायक चतुर्थी व्रत
  • 12 मई दिन रविवार,शंकराचार्य जयंती, सूरदास जयंती, रामानुज जयंती, मातृ दिवस
  • 13 मई दिन सोमवार, षष्ठी व्रत
  • 14 मई दिन मंगलवार,गंगा सप्तमी व्रत, वृषभ संक्रांति
  • 15 मई दिन बुधवार,मासिक दुर्गाष्टमी व्रत, बगलामुखी जयंती
  • 16 मई दिन बृहस्पतिवार, सीता नवमी
  • 19 मई दिन रविवार ,मोहिनी एकादशी व्रत, परशुराम द्वादशी
  • 20 मई दिन सोमवार,मासिक प्रदोष व्रत
  • 21 मई दिन मंगलवार ,नरसिंह जयंती
  • 23 मई दिन गुरुवार,बुद्ध पूर्णिमा, वैशाख पूर्णिमा व्रत
  • 24 मई दिन शुक्रवार,नारद जयंती, ज्येष्ठ माह प्रारंभ
  • 26 मई दिन रविवार,एकदंत संकष्टी चतुर्थी व्रत
  • 30 मई दिन गुरुवार,मासिक कालाष्टमी व्रत, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading