दिल्ली विश्वविद्यालय में पीजी के लिए एडमिशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

अगर आप दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) से पोस्ट ग्रेजुएट का पढ़ाई करना चाहते हैं, तो उसके लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू हो गया है. इसके लिए डीयू ने शैक्षणिक सेशन 2024-25 के लिए पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्रामों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो भी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार पीजी कोर्स के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं, तो वे आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं.

du pg admission 2022 fourth meirt list will release today at  admission.uod.ac.in take admission till 23 dec | DU PG Admission 2022: आज  जारी होगी चौथी मेरिट लिस्ट, इस दिन से पहले

इसके अलावा डीयू में एडमिशन लेने वाले उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://admission.uod.ac.in/ के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी अप्लाई कर सकते हैं. डीयू पीजी प्रोग्रामों के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 25 मई है. डीयू पोस्ट ग्रेजुएट केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET PG) के स्कोर के आधार पर सभी पीजी प्रोग्रामों के लिए सीटें आवंटित किया जाएगा.

DU Admission 2024 ऐसे करें आवेदन
डीयू पीजी की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं.
पीजी एडमिशन लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन फॉर्म भरें और प्रवेश शुल्क का भुगतान करें.
प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और इसे सेव करें. जिन उम्मीदवारों ने सीयूईटी पीजी 2024 में उत्तीर्ण अंक प्राप्त किए हैं, वे इस शैक्षणिक वर्ष के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में पीजी कोर्सों में एडमिशन के लिए पंजीकरण करने के योग्य होंगे.

डीयू में फॉर्म भरने के लिए देना होगा शुल्क
उम्मीदवार जो भी सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से संबंध रखते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 250 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं जो लोग स्पोर्ट्स सुपरन्यूमेरी कोटा के तहत फॉर्म भर रहे हैं, उन्हें नोटिफिकेशन के अनुसार अतिरिक्त 100 रुपये का भुगतान करना होगा.

इतने सीटों पर होगा एडमिशन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि इस साल पीजी सीटों के लिए कुल 13,500 सीटों पर प्रवेश पूरा किया जाएगा. इसमें से बीटेक के लिए 120 सीटें और बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी कोर्सों के लिए 60-60 सीटें शामिल हैं. पीजी प्रवेश में हिंदू स्टडीज, पब्लिक हेल्थ, चाइनीज स्टडीज, कोरियाई स्टडीज और फाइन आर्ट्स भी शामिल होंगे.

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading