बेतिया. अक्सर ट्रेनों में यात्रा के दौरान किन्नरों की टोली मिल जाती है. लोग उनसे हंसी-ठिठोली करते भी देखे जाते हैं लेकिन बिहार में यही हंसी ठिठोली प्यार में बदल गई. वो भी ऐसी कि ट्रेन में सफर कर रहे युवक ने किन्नर को अपना दिल ही दे दिया और उसके बाद सात फेरे भी ले लिए.

किन्नर से ब्याह रचाने का मामला बिहार का है जहां बेतिया में एक अनोखी शादी देखने को मिली. यहां ट्रांसजेंडर ने अपने प्रेमी के साथ मंदिर में सात फेरे लिए. दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों छिप-छिपकर मिला करते थे. बेतिया के सरिसवा गढ़ी माई मंदिर में हुई इस शादी के सैकड़ो लोग गवाह बने. दरअसल गोपालगंज के रहने वाले ट्रांसजेंडर ने मझौलिया के दिनेश कुमार से विवाह रचाकर सात फेरे लिये और सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाई.
ट्रेन में यात्रा के दौरान एक दूसरे को दिल दे बैठे
दोनों का पिछले 5 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों की प्रेम कहानी भी अजीब है. बताया जाता है कि दिनेश ट्रेन से दिल्ली जा रहा था. यात्रा के दौरान किन्नर से उसकी मुलाकात हुई और किन्नर की खूबसूरती पर फिदा होकर दिनेश उसे दिल दे बैठा. पहले दोनों की दोस्ती हो गई. फिर दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर लिया और बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा.
परिवार ने भी दी रजामंदी
दोनों एक दूसरे से प्रेम कर बैठे. इतना ही नहीं दोनों दिल्ली में एक साथ रहने भी लगे. दिनेश ने अपने परिवार से बातचीत की और किन्नर प्रेमिका से शादी करने का फैसला कर लिया. इस शादी में किन्नर दुल्हन के तमाम रिश्तेदार और साथी भी मौजूद रहे. दूल्हा दिनेश ने बताया कि शादी प्रेम का एक रिश्ता है जिसे दिल से निभाना होता है. उन्होंने कहा कि हम इस बंधन को जब तक साथ रहेगा तब तक निभाएंगे.






