रोहतास: काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने फिर दोहराया कि केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर कितनी बार जनता किसी को वोट करे, लोगों को विकास करने वाला सांसद चाहिए. डेहरी इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने जो भी बोला है, वह गलत नहीं है. जनता को ऐसा सांसद चाहिए, जो उनके लिए काम करे.
![]()
पवन सिंह का चुनाव प्रचार तेज
पवन सिंह लगातार काराकाट लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर रहे हैं और लोगों से अपने पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं. वह जनता से भावुक अपील करते हुए कहते हैं कि वह उनका बेटा और भाई है. उनका एक मात्र मकसद अपने क्षेत्र का विकास करना है, इसलिए किसी पार्टी के बजाय कैंडिडेट को देखकर वोट करें. साथ ही वह ये भी कहते हैं कि वह खुद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसक हैं लेकिन पीएम देश का विकास तो कर सकते हैं मगर क्षेत्र का विकास तो सांसद ही करेगा.
काराकाट में त्रिकोणीय मुकाबला
पवन सिंह के चुनाव लड़ने के कारण काराकाट लोकसभा सीट पर अब त्रिकोणीय मुकाबला होना तय हो गया है. एनडीए की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा मैदान में हैं, जबकि महागठबंधन की तरफ से सीपीआई माले ने राजाराम सिंह कुशवाहा को टिकट दिया है. कुशवाहा बहुल इलाके से पवन सिंह की उम्मीदवारी के कारण एनडीए कैंडिडेट की परेशानी बढ़ गई है, क्योंकि माना जा रहा है कि राजपूत वोट बैंक का बड़ा हिस्सा अब भोजपुरी स्टार के साथ जा सकता है. काराकाट लोकसभा सीट पर सातवें और अंतिम फेज में 1 जून को वोट डाले जाएंगे.







