बुलडोजर पर चढ़कर नामांकन करने पहुंचे बिहार के ‘योगी’, किसका बिगाड़ेंगे खेल

शिवहर:बिहार की शिवहर लोकसभा सीट हॉट सीट बनी हुई है. निर्दलीय प्रत्याशी योगी अखिलेश्वर दास यूपी के सीएम बुलोडोजर बाबा के स्टाइल में नमांकन पर्चा दाखिल करने पहुंचे. उन्होंने नमांकन कराने के बाद कहा कि वह शिवहर के मैदान में पूरी मजबूती के साथ डटे हुए हैं. कोई भी कैंडिडेट आएगा तो उसे योगी अखिलेश्वर दास से ही लड़ना पड़ेगा.

शिवहर के चुनावी अखाड़े में उतरे योगीबिहार के बुलडोजर बाबा

शिवहर संसदीय क्षेत्र से नामांकन से पहले योगी अखिलेश्वर दास ने भगवान और बड़े-बुजर्गो का आशिर्वाद लिया, जिसके बाद परिवार वालों ने उन्हें विजय तिलक लगाया और दही खिलाकर रवाना किया. उनके नामांकन का काफिला जिहुली घाट से ढाका, चिरैया होते हुए स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी और छतौनी चौक से चीनी मिल होते हुए समाहरणालय भवन पहुंचा.

जनता ने दिया जीत का आशिर्वाद

इस दौरान अखिलेश्वर दास के समर्थकों की भीड़ देखी गई. उन्होंने लोगों से जीत दिलाने की अपील की तो वहीं लोगों ने भी फूल-माला पहनाकर विजय होने का आशीर्वाद दिया. बता दें कि योगी अखिलेश्वर दास ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उतर कर एनडीए और महागठबंधन दोनों को बड़ी चुनौती दी है. शिवहर से चुनावी किस्मत आजमाने के लिए वह पिछले कई सालों से सक्रिय हैं.

लोगों के बीच लोकप्रिय हैं योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह भगवा धारी योगी अखिलेश्वर दास बिहार में अपनी विशेष पहचान रखते हैं. विशेषकर शिवहर के इलाके में इनकी विशिष्ट पहचान और प्रभाव है. योगी अखिलेश्वर दास की हिन्दुत्ववादी छवि, युवाओं में लोकप्रियता सहित शिवहर ही जन्मस्थान होने का बड़ा फायदा उन्हें चुनाव में मिल सकता है.
जाति भी हो सकता है बड़ा फैक्टर
इतना ही नहीं जातीय तौर पर भी योगी अखिलेश्वर दास के लिए शिवहर सबसे बड़े समर्थन वाला सीट होगा. भले ही संत की जाति नहीं होती लेकिन बिहार की सियासत में जाति की अहमियत है. ऐसे में वैश्य समुदाय में तेली जाति से आने वाले योगी अखिलेश्वर दास को अपनी जाति का फायदा भी मिल सकता है. शिवहर में सर्वाधिक मतदाता भी तेली जाति से हैं. एक अनुमान के अनुसार तेली-कानू जाति के मतदाता करीब 5 लाख हैं.
शिवहर के मैदान में त्रिकोणिय मुकाबला
बता दें कि शिवहर लोकसभा सीट के लिए छठे चरण यानी 25 मई को वोट डाले जाएंगे. इस सीट पर मुख्य मुकाबला NDA और महागठबंधन के बीच है. NDA की ओर से इस बार जेडीयू के टिकट पर बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद चुनावी मैदान में हैं, वहीं महागठबंधन की ओर से आरजेडी के टिकट पर रितु जायसवाल चुनाव लड़ रही हैं. हालांकि निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उतरे योगी अखिलेश्वर दास की भी लोकप्रियता जनता के बीच देखी जा रही है. अब ऐसे में देखना होगा कि जनता किसका पलड़ा भारी करती है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading