अपनी बल्लेबाजी को लेकर देश और दुनिया में मशहूर क्रिकेटर रिंकू सिंह को T20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिली है. हालांकि रिंकू को रिजर्व में रखा गया है. फैंस को पूरी उम्मीद थी कि उन्हें टीम में जरूर मौका मिलेगा. लेकिन हर किसी को निराशा हाथ लगी. रिंकू सिंह के समर्थक व उनके स्टेडियम के खिलाड़ियों के साथ परिवार के लोगों में मायूसी देखने को मिल रही है.

रिंकू सिंह के समर्थक व स्टेडियम में उनके साथ प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों ने कहा कि वो उनको वर्ल्ड कप टीम में देखना चाहते थे और उम्मीदें थी कि उनका चयन होगा. लेकिन रिंकू सिंह T20 विश्व कप की टीम में अपना स्थान नहीं बना सके और उन्हें रिजर्व रखा गया है. जिससे उनके समर्थक व अन्य लोगों में मायूसी देखी जा रही है. रिंकू के परिवार की माने तो उन्होंने रिंकू के चयन को लेकर काफी उम्मीदें लगाई थी लेकिन किसी कारण रिंकू सिंह का चयन नहीं हो पाया. जिसका उन्हें अफ़सोस है. हालांकि रिंकू के पिता ने उनके भविष्य के लिए मंगल कामना की है.

कोच हुए निराश
रिंकू सिंह को पहली बार बल्ला हाथ में पकड़ाने वाले और रिंकू सिंह के गुरु अर्जुन सिंह फकीरा ने कहा, ‘मुझे उम्मीद थी कि रिंकू सिंह का सेलेक्शन हो जाएगा. लेकिन ऐसा हो ना सका. मुझे इस बात का अफसोस है. लेकिन कोई बात नहीं आगे फिर मौका मिलेगा. अभी रिंकू सिंह को रिजर्व में रखा है और रिजर्व में होना भी एक बहुत बड़ी बात है. पूरे इंडिया में हजारों खिलाड़ी हैं. लेकिन उनमें से रिजर्व में रिंकू को रखा गया है यह भी बहुत बड़ी बात है. लेकिन अगर उसका नाम विश्व कप में होता तो मैं जश्न मनाता।
