मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, बिहार में कल से होगी झमाझम बारिश!

पटनाः बिहार में हीट वेव से राहत की उम्मीद जगी है. 4 मई से अगले 5 दिनों तक तेज हवा और वज्रपात के साथ झमाझम बारिश की संभावना है. इसको लेकर बिहार मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. 4 मई से 9 मई तक राज्य में बारिश की संभावना जतायी है.

लखनऊ में ठंडी हवाओं के साथ तेज बारिश, उत्तर प्रदेश में बदला मौसम, जानें IMD  का अपडेट - IMD weather update lucknow lakhimpur agra barish rainfall may 4  weather news in hindi mausam vibhag update lbs - AajTakशनिवार को भी बारिश की उम्मीद

बिहार के उत्तर पूर्व जिले जिलमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार में 4 मई को बारिश के आसार हैं. इसके साथ ही दक्षिण पूर्व बिहार में 6 मई से 9 मई तक बारिश की संभावना जतायी गई है. इस दौरान तामपान भी सामान रहेगा और ठंडी हवा चलेगी. यानि कुछ दिन लोगों को लू से राहत मिलने की उम्मीद है.

तापमान सामान्य रहने की संभवाना

बिहार में शनिवार से ही थोड़ी राहत मिलने लगी है. हल्की हवा के साथ आसमान में बादल छाए हुए हैं. भागलपुर में 5 मई 6 से 8 प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी इसके साथ ही बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इस दौरान वज्रपात की संभवाना है ऐसे में लोगों को सावधनी बरतने की जरूरत है.

5 से 8 मई तक पूरे बिहार में बारिश की संभवाना

5 से 6 मई तक सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, खगड़िया, कटिहार, मुंगेर, भागलपुर, बांका और जमुई में बारिश की संभावना है. वहीं 6 से 8 मई तक पूरे बिहार में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जतायी गई है. बता दें कि पिछले कई दिनों से बढ़ते तापमान के कारण बिहार हीट वेव की चपेट में है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया.

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading