सीएम नीतीश ने लालू परिवार पर साधा निशाना, 15 सालों की याद दिलाते हुए एनडीए को वोट देने की अपील

मुंगेर की चुनावी जनसभा में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार पर जमकर निशाना साधा। पति-पत्नी के 15 सालों की याद दिलाते हुए नीतीश कुमार ने लोगों से एनडीए के उम्मीदवार और जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के पक्ष में वोट डालने की अपील की। उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए राजद प्रत्याशी के शादी करने के निर्णय पर सवाल खड़ा किया। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक बार फिर लालू यादव के परिवारवाद और उनके बच्चों की संख्या पर तंज कसा और कांग्रेस पार्टी पर भी परिवारवाद करने का आरोप लगाया।  मुंगेर के हवेली खड़गपुर में आयोजित जनसभा में बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत एनडीए के कई नेताओं ने लोगों को संबोधित किया। लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में 13 मई को मुंगेर में मतदान है।

मुसलमान याद रखें, अगर हमको खत्म कर देंगे तो...', चुनावी रैली में बोले नीतीश - bihar cm nitish kumar warns to muslims If you destroy us your condition will become like oldअपने राजनैतिक विरोधी लालू यादव को टारगेट करते हुए नीतीश कुमार ने  मुंगेर की जनसभा में आए लोगों को राजद के 15 सालों के शासनकाल की याद दिलाई।  उन्होंने कहा कि 2005 के पहले बिहार का क्या हाल था यह तो आप सबों के याद होगा।  जब हमें मौका मिला तो बिहार के विकास के लिए काम करना शुरू कर  दिया।  2005 में हमारी सरकार बनने से पहले क्या होता था।  ये जो अपना प्रचार करते हैं उन्हें हमने ही शुरू में बना दिए थे। लेकिन जब देखा कि ये गड़बड़ कर रहे हैं तो हमने हटा दिया था।  लालू पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि जब अपने हटे तो बीबी को बनवा दिए। देखिए कि नौ गो बाल बच्चा पैदा कर दिया। अब पत्नी के बाद बेटा और फिर बेटी को बना रहा है।

सीएम नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए इशारे ही इशारे में राजद प्रत्याशी के विवाह पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि यहां जो चुनाव लड़ रहा उसका कोई मतलब है क्या।  अपने जेल में था और चुनाव नहीं लड़ सकता था तो शादी कर लिया और अब पत्नी को लड़ा हा है। इन सबका कोई मतलब है।  एक-एक बात आप लोग याद रखिएगा। दरअसल चुनाव से पहले लालू यादव के करीबी दबंग अशोक महतो ने अनीता देवी से शादी की और सीधे राबड़ी आवास पहुंच गए। लालू यादव ने अनीता देवी की मुंगेर से चुनाव लड़ने के लिए राजद का टिकट भी दे दिया। नीतीश कुमार ने इसे लेकर राजद पर प्रहार किया।

नीतीश कुमार ने एक बार फिर  मुस्लिम समुदाय को राजद और उनके समर्थक दलों को वोट नहीं देने की अपील की।  मुसलमानों को आगाह करते हुए कहा कि पहले काफी विवाद होता था। हिंदू-मुस्लिम के झगड़े होते थे। हम लोग आए सब झंझट को समाप्त कराए।  सब जगह का अध्ययन करने के बाद कब्रिस्तान की घेराबंदी कराया। अब झगड़ा नहीं होते हैं। उन्होंन मुसलमानों से कहा कि इन सब बातों को याद रखिएगा नहीं तो पहले वाला ही हाल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बीजेपी से सहयोग लेकर ही आप लोगों की भलाई के लिए इतना काम किया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading