मतदान का बहिष्कार, खगड़िया के इन बूथों पर 1 बजे तक गिरे सिर्फ 5 वोट

तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव में खगड़िया और मधेपुरा से वोट की खबर आई है। खगड़िया लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत महिषी प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या- 9, 10, 11, 12, 13 और 14 मतदान केंद्रों पर मतदान का मतदाताओं द्वारा बहिष्कार किया गया बहिष्कार लोकसभा क्षेत्र के महिषी प्रखंड अंतर्गत झाड़ा पंचायत के मतदाताओं ने सड़क नहीं बनने को लेकर मत बहिष्कार करने की बात कही। सुबह में कुछ लोग वोट डालने गए। इन बूथों पर अधिकतम 4 से पांच वोट डाले गए। उसके बाद लोगों ने वोट बहिष्कार का ऐलान कर दिया। मतदानकर्मी अपने अपने बूथों पर मतदाताओं का इंतजार करते दिखे।

Things To Know Before Voting Time Voter Card Name In Voter List In Election  2024 - Amar Ujala Hindi News Live - Elections 2024:वोटिंग से जुड़े पांच अहम  सवाल, जिनके जवाब आपके

ग्रामीण मुरली प्रसाद यादव ने बताया कि बोहरवा से लेकर बेलडाबर तक सड़क हमलोगों का लाइफ लाईन है। लेकिन बार बार इस सड़क का टेंडर हो जानें के बाद भी टेंडर रद्द हो जाता है। वहीं सुबह मतदान शुरू होने के बाद कुछ लोग पहुंचे। उसके बाद  दोपहर तक एक भी मतदाता ने मतदान नहीं किया, ऐसी जानकारी प्राप्त हो रही है। हालांकि वोट बहिष्कार की जानकारी जिला प्रशासन को मिलने पर जिला प्रशासन गांव, टोला, मुहल्ला पहुंच रहे हैं और मतदाताओं को मनाने में लग गए हैं।

इस मामले में महिषी बीडीओ सुशील कुमार ने बताया कि प्रशासन मतदाताओं को समझने बुझाने में लगे हुए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि आगे मतदाता बात मानते हैं या फिर वोट का बहिष्कार हो जाता है। सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा अन्तर्गत 359 मतदान केंद्र है जो खगड़िया लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आता है।इससे पहले मधेपुरा में भी मतदान का वहिष्कार किया गया। जानकारी के अनुसार मधेपुरा के सदर प्रखंड अंतर्गत मदनपुर पंचायत के वार्ड 11 स्थित उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय मैनीरही के बूथ संख्या 187 और मुरलीगंज प्रखंड के दिना पट्टी सखुआ पंचायत स्थित बूथ संख्या 73 पर लोगों ने वोट का बहिष्कार कर दिया। जानकारी के मुताबिक सुबह 10:00 बजे तक बूथ खाली पड़ा रहा। एक भी मतदाता वहां वोट डालने नहीं पहुंचे। मधेपुरा में भी सड़क की समस्या का समाधान नहीं किए जाने के कारण लोगों में आक्रोश है। जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर होने के बावजूद यह क्षेत्र सड़क की समस्या से जूझ जा रहा है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading