बिहार में बाहुबली नेता और मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह के जेल से बाहर निकलने के बाद प्रदेश की सियासत तेज हो गई है। अनंत सिंह के जेल से निकलने के बाद जैसे ही आरजेडी को समीकरण बिगड़ने का एहसास हुआ, वैसे ही उसने तुरंत अशोक महतो के लिए मुकेश साहनी को मैदान में उतार दिया। लेकिन अब जेडीयू ने भी चाल चल दी।

समीकरण को और मजबूत करने के लिए जेडीयू ने चिराग पासवान को उतारा
दरअसल, जेडीयू ने भी समीकरण को दुरुस्त करने के लिए चाल चल दी है। जेडीयू ने ललन सिंह के साथ चिराग पासवान को भी मैदान में उतार दिया। इसके बाद मुंगेर लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के साथ लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान ने बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया। उन्हें देखने के लिए काफी संख्या में लोग सड़क किनारे जमा थे।

अथमलगोला से शुरू रोड शो बाढ़ पहुंचा
अथमलगोला से शुरू रोड शो बाढ़ पहुंचा। इस दौरान रास्ते में उनपर फूल बरसाए गए। रोड शो के दौरान नेता द्वय सड़क किनारे खड़ी भीड़ का अभिवादन करते रहे। काफिले में बड़ी संख्या में बाइक व अन्य गाड़ियों पर सवार समर्थक शामिल थे। मुंगेर लेाकसभा क्षेत्र में 13 मई को वोट डाले जाएंगे।





