मुजफ्फरपुर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन तथा वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार द्वारा ई.वी.एम. वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सुरक्षा मानक के अनुरूप सी.सी.टीवी को क्रियाशील रखने, वेयर हाउस की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को अपने कर्तव्य के प्रति सक्रिय एवं सचेत रहने का सख्त निर्देश दिया।
साथ ही वेयर हाउस की साफ-सफाई तथा ई.वी.एम. का समुचित रख-रखाव रखने को कहा। उन्होंने वेयर हाउस में सुरक्षा मानक का विशेष ध्यान रखने तथा निगरानी करते रहने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक, संजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थें।







