बिहार : इस जिले के 34 स्कूलों को पीएम-श्री योजना से जोड़ने का प्लान, जानें क्या-क्या मिलेगी सुविधा

सीतामढ़ी के 34 प्रारंभिक और माध्यमिक स्कूलों को पीएम श्री योजना (प्राइम मिनिस्टर स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया) के तहत चयन किया गया है. इसके तहत जिले के विभिन्न 16 प्रखंडों से 628 स्कूलों को रजिस्ट्रेशन कराने की अनुमति दी गई है. इसके विरुद्ध अब तक 362 स्कूलों का रजिस्ट्रेशन कराया गया है. वही, पुपरी प्रखंड के एक भी स्कूल को शामिल नहीं किया गया है. इस संबंध में डीपीओ सुभाष कुमार ने बताया है कि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए इन स्कूलों को आज रात 12बजे तक का समय दिया गया है. रजिस्ट्रेशन के बाद चयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

देशभर में खुलेंगे पीएम श्री स्कूल... जानिए इनमें क्या होगा खास और दूसरे  स्कूलों से कैसे होंगे बेहतर | PM Shri School Know What will be Facilities  in PM Shri School Check

चयनित स्कूलों को पीएम श्री योजना से आच्छादित किया जाएगा. कहा कि शिक्षा नीति 2020 को सभी स्कूलों में लागू करना है. ताकि बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ा जा सके. वही, इन स्कूलों को नया रूप दे सके. पीएम श्री योजना के तहत विकसित पीएम श्री स्कूल अनुकरणीय स्कूलों की तरह काम करेंगे. फिलहाल, जिले के 34 स्कूलों का चयन पीएम श्री योजना के तहत किया जाना है. इसमें 17 प्रारंभिक एवं 17 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों को शामिल किया जाना है. इन स्कूलों को अपग्रेड करने के लिए पीएम श्री योजना लागू किया जा रहा है. इसका खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी. जबकि राज्य सरकार को इस योजना को लागू करने और देखने के लिए जिम्मेदार होगी.

इस योजना के तहत स्कूलों में मिलेगी ये फैसिलिटी

पीएम श्री योजना के तहत चयनित स्कूलों को आधुनिक सुविधा एवं कौशल आदि से लैस किया जाएगा. भौतिक बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाए. ताकि बच्चे अपनी पढ़ाई को जल्दी समझ पाए. इन स्कूलों में न सिर्फ विकास होगा, बल्कि 21वीं सदी के प्रमुख कौशल से लैस समग्र और सर्वांगीण व्यक्तियों का भी निर्माण किया जाएगा. इसमें स्कूलों में रोजगार क्षमता बढ़ाने और बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए सेक्टर कौशल परिषद के साथ संबंध भी रखा जाएगा. बताया गया है कि 18 वर्ष की आयु तक के सभी बच्चों को बुनियादी स्तर से लेकर कक्षा 12 वीं तक के समान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए उपयुक्त सुविधा प्रणालियां स्थापित की जाएंगी. इसके तहत स्कूल में नवीनतम तकनीक वाली लेबोरेटरी के अलावा आर-वीआर हेडसेट, बहुभाषी पेन ट्रांसलेटर, आभासी कक्षाओं के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग लैब, खिलौनों का उपयोग करने वाले शैक्षणिक उपकरण और नेत्रहीन विद्यार्थियों के लिए ऑडियो आदि की व्यवस्था की जाएगी.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading