तकलीफ में हैं तेजस्वी…चौकी-कुर्सी पर बैठकर भाषण और व्हील चेयर पर होती है वापसी

पटना. नेता प्रतिपक्ष लगातार चुनाव प्रचार में लगे हैं और ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. ऐसे में तेजस्वी यादव के कमर में दर्द बढ़ गया है. कमर का दर्द इस कदर बढ़ गया है कि चुनावी सभाओं से व्हील चेयर पर बैठकर वापस लौटते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. तेजस्वी की पीठ का दर्द इस कदर बढ़ा है कि पिछले दिनों IGIMS मे जाना पड़ा और डॉक्टर की देखरेख में गहन जांच करवाना पड़ा. जानकारी के मुताबिक, डॉक्टरों ने तेजस्वी को आराम और वजन कम करने की सलाह दी है. तेजस्वी यादव का पिछले कुछ सालों में तेजी से वजन बढ़ा है.

VIDEO Tejashwi Yadav health deteriorated helped to his car from stage in  Araria election rally - VIDEO: तेजस्वी यादव की तबीयत बिगड़ी, अररिया में मंच  से कार तक पकड़कर ले जाना पड़ा,

हालांकि, वो अक्सर क्रिकेट भी खेलते नजर आते रहे हैं. आज भले ही वजन घटाने की सलाह दी जा रही हो पर तेजस्वी के शुभचिंतक अक्सर उनको वजन कम करने की सलाह देते रहे हैं. बता दें कि तेजस्वी यादव की मुश्किल बढ़ने का एक कारण उनकी अथक मेहनत को भी माना जा रहा है. एक तरफ लगातार रैलियां कर रहे हैं और लोगों के बीच एक दिन में छह जनसभाएं तक कर रहे हैं और दूसरी ओर दिनचर्या अस्त व्यस्त हो गया है. ऐसे में कमर में दर्द मुश्किलों का सबब बना हुआ है.

दर्द को लेकर तेजस्वी ने कही बड़ी बात
तेजस्वी यादव तेज कमर दर्द के बावजूद जनसभाएं करने में लगे हैं. जनसभाओं में खड़े होने के बजाय बैठकर अपना भाषण दे रहे हैं. कमर दर्द में जनसभाओं में जा रहे तेजस्वी ने कहा कि असहनीय कमर दर्द के चलते दर्द निवारक इंजेक्शन और दवा लेकर आपके बीच घूम रहा हूं, कमर पर अब बेल्ट भी बांध दिया है.

तेजस्वी को पैदल नहीं चलने की सलाह

चिकित्सकों ने 3 हफ्ते का बेड रेस्ट तथा खड़ा होने एवं पैदल नहीं चलने की हिदायत दी है. इस हालात में भी आपके बीच, आपके लिए हूं. चुनाव 5 वर्ष में एक बार होता है अगर अभी आपके लिए नहीं लड़ा तो और फिर 5 साल आपको गरीबी, महंगाई व बेरोजगारी झेलनी पड़ेगी. जब तक युवाओं को नौकरी नहीं दिलाऊंगा तब तक शांत नहीं बैठूंगा.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading