लोकसभा चुनाव को लेकर बक्सर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत माहौल पूरी तरह गर्म होता जा रहा है। गत शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल और भारतीय जनता पार्टी, दोनों प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इस मौके पर एक ही दिन जिले में दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा, मंत्री मंगल पांडेय व श्रवण कुमार, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, पूर्व मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह सहित कई बड़े नेता दूसरे जिलों से चलकर आए।
चुनावी माहौल से अश्विनी चौबे पूरी तरह से गायब
लेकिन चुनावी माहौल में इलाके का लगातार 10 साल से प्रतिनिधित्व कर रहे सांसद अश्विनी चौबे पूरी तरह गायब हैं। पार्टी की ओर से नया प्रत्याशी घोषित होने के एक-दो दिन पहले तक वह लगातार इलाके में सक्रिय थे, लेकिन टिकट कटने के बाद वह क्षेत्र में एक दिन भी नहीं आए हैं। दूसरे जिलों की चुनावी सभाओं में उनकी सहभागिता जरूर देखने को मिल रही है।
टिकट कटने के बाद उनकी नाराजगी सामने आई
टिकट कटने के बाद उनकी नाराजगी सामने आई थी। इस वजह से स्थानीय संसदीय क्षेत्र में उनकी गैरमौजूदगी को लेकर लोगों में तमाम तरह की चर्चाएं होती रहती हैं। दिलचस्प यह भी है कि चुनाव प्रचार में उनके नाम या तस्वीर का इस्तेमाल भी पार्टी नहीं कर रही है। हालांकि अभी चुनाव प्रचार का औपचारिक दौर शुरू ही हो रहा है। आगे भाजपा की ओर से कई बड़ी सभाएं संसदीय क्षेत्र में होनी हैं। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा कराने की तैयारी भी भाजपा कर रही है।





