मुजफ्फरपुर: सोमवार को शहर के भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में वार्षिक कार्य योजना की बैठक की शुरुआत की गई। यह कार्यक्रम 22 मई 2024 तक चलेगी। इस वार्षिक कार्य योजना के प्रथम सत्र में मुजफ्फरपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर मिथिलेश कुमार झा ने डिजिटल एरा और उसकी तकनीकी पहलू के बारे में विस्तार से बताया।

साथ ही इस शिक्षण में उपयोग किए जाने वाले विभिन्न एप और ऑनलाइन पुस्तकालय, किताबों के बारे में जानकारी दी। जिससे शिक्षक और विद्यार्थी दोनों लाभान्वित हो सकते हैं। यह सत्र पूरी तरह से नए युग में प्रवेश करने जैसा था। उन्होंने शिक्षण और विद्यार्थी कौशल को बहुत आसान और विभिन्न आयामों के साथ उपयोग किये जाने वाला युग बताया।

यह सत्र पूरी तरह से NEP को उपयोग में लाने वाला प्रतीत हुआ। दूसरा सत्र महाविद्यालय के बीते हुए सत्र की समीक्षा और नयापन पर पूरी तरह से केंद्रित रहा। इस सत्र को महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राजेश कुमार वर्मा ने लिया। दोनों सत्र के दौरान महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
